राजसमन्द
रितिका पालीवाल ने कक्षा 10 वीं में सफलता अर्जित की
कमलेश पालीवालराजसमंद। पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली बालिका रितिका पालीवाल ने 10 वीं में 84.83ः अंक प्राप्त करने पर पालीवाल समाज सहित पूरे परिवार को गौरान्वित करने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, मुकेश पालीवाल खमनोर, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, प्रजीत तिवारी, सुरेश भाट सहित कई गणमान्यजनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामना दी।
रितिका पालीवाल को अग्रिम बधाई देते हुए रूकमणी पालीवाल, राजेन्द्र श्रीमाली, शरद पुरोहित, अर्पित पालीवाल, सुरेश पालीवाल, आशा पालीवाल, दिनेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल खमनोर ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने उच्च माध्यमिक परीक्षा मे सम्पूर्ण राजसमंद मे पहला स्थान प्राप्त करने के लिए अभी से मेहनत करें।भगवान् श्रीकृष्ण एकलिंगनाथ आपकी और हमारी मनोकामना पूरी करेंगे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-कमलेश पालीवाल
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...