Tuesday, 05 August 2025

राजस्थान

रोकडिया हनुमानजी में सनातन धर्म के समाचारों को प्रकाशित कर सेवा के लिए पत्रकारों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया

चंद्र शेखर मेहता
रोकडिया हनुमानजी में सनातन धर्म के समाचारों को प्रकाशित कर सेवा के लिए पत्रकारों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया
रोकडिया हनुमानजी में सनातन धर्म के समाचारों को प्रकाशित कर सेवा के लिए पत्रकारों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया

पत्रकार : चंद्र शेखर मेहता

प्रतापगढ़. श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के विराम दिवस पर ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के पत्रकारों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया गया.

समारोह में कुक्षी के संत राम बाबा, संत रामानन्द महाराज गुरूभाई सलकनपुर नर्मदापुरम, एम. पी. के पूर्व मंत्री तपन भौमिक, सनातन धर्म उत्सव समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा, भँवरलाल व्यास आदि उपस्थित थे. मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र व्यास ने सभी पत्रकार बंधुओं की सनातन धर्म के लिए निस्वार्थ सेवाओं को सराहनीय कार्य बताया और आभार प्रदर्शन किया. जिनमें टी.वी चेनल, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान हुआ. 

ये जानकारी देते हुए गुरू भक्त मंडल के अध्यक्ष श्री रवि सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार एवं गुरू भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी श्री चंद्रशेखर मेहता जो पिछले 16 वर्षों से निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे हैं, श्री चंद्रशेखर मेहता. जो बी.बी.सी. न्यूज राजस्थान और पालीवाल वाणी-इंदौर के संवाददाता भी है, सभी समाचार-पत्र पत्रिकाओ में प्रतिदिन 60 समाचार-पत्र पत्र पत्रिका में समाचार प्रेषितकर प्रकाशन करवाया गया. इनके कार्य को सराहनीय बताते हुए गुरूदेव ने आशीर्वाद प्रदान किया. 

इनके साथ संजय जैन कांठल 24 तेजकरण राठौड़, राजस्थान-पत्रिका से देवीशंकर सुथार, राकेश वर्मा, हितेश उपाध्याय दैनिक भास्कर से विवेक उपाध्याय, अनिल टांक दिलीप, टांक पंकज जैन, भागीरथ शर्मा दैनिक नवज्योति से राकेश सोनी अर्जन सर्जन संपादिका श्रीमती शारदा मेहता, दशरथ लबाना, जय काठल से मंसूर खान, कांठल की आवाज से मनोज राठौड, हिन्दुस्तान से रूबरू तारुसिंह यादव, जी. एप. से हरिश जटिया, चंचल सनाढ्‌य, दिलीप सेन, महेश राव आदि के साथ एम.पी. से वरिष्ठ पत्रकार-प्रहलाद शर्मा संपादक, दैनिक अनोखा तीर भोपाल, हरदा जबलपुर, सुभाष मेहता, हेमन्त पाठक, बी. बी. सी. न्यूज राजस्थान बांसवाड़ा पत्रिका, अरुण जोशी कुशलगढ, नरेश सोनी चित्तौड़गढ़, दैनिक न्यूज ज्योति-जयपुर, दैनिक बी. एन. टाइम्स, प्रयागराज, नारायण सेन- राजस्थान धड़‌कन, भैरुसिंह राठौड वक्त दर्शन-प्रातः संकलन जयपुर, रामेश्वर नागदा, नीमच, संजय शर्मा राष्ट्र समर्पण-नीमच, नरेश शर्मा जयसमंद, विनोद गर्ग-सलूंबर, देवीलाल बुनकर-सलूंबर, उदयपुर से लोकेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया, नवरत्न खोखावत, प्रियंक भट्ट, अर्जेंट टाइम्स डूंगरपुर, जलज जानी बांसवाड़ा आदि द्वारा सनातन धर्म के समाचारों को प्रकाशित कर सेवा के लिए सम्मानित किया गया, धन्यवाद देकर आभार प्रदर्शन किया गया.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News