राजस्थान
पमरे जीएम के आदेश की मातहत अफसर कर रहे जेपीओ की अवहेलना, स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, डबलूसीआरईयू ने जताई आपत्ति
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
गंगापुर सिटी (सीताराम गर्ग...)। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों व दोनों कारखानों के मातहत अफसरों द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आदेश का बावजूद सेनेटरी एवं हाईजेनिक का संयुक्त प्रक्रिया आदेश (जेपीओ) जिसमें रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रेलवे परिसर शामिल है, जो कि श्रीमान महाप्रबंधक के अनुमोदन से दिनांक 07.05.2019 को जारी किया जा चुका है, किंतु उस पर अभी तक प्रभावी कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है. जिससे स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल गई है. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के रेलवे परिसर, रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में सेनेटरी एवं हाईजेनिक रखरखाव के लिये इंजीनियरिंग विभाग, मेडीकल विभाग, यांत्रिक विभाग, परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त प्रक्रिया आदेश के अन्तर्गत प्रत्येक विभाग को अपनी अपनी जिम्मेदारियां निश्चित की हुई है. उसके अनुसार तीनों मंडलों तथा दोनों कारखाना में एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्य अभी तक क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. एचआई के पद क्रियेट कर दिये गये हैं, परन्तु रेलवे परिसर, रेलवे कॉलोनी एवं रेलवे स्टेशन का सेनेटरी एवं हाईजेनिक साफ सफाई लेट्रिन, यूरिनल, ड्रेनेज सिस्टम का किसी भी प्रकार का टेण्डर नहीं हुआ है एवं जेपीओ लागू नहीं हुआ है.
● तीनों मंडलों के रोड साइड स्टेशनोंं, कालोनियों में गंदगी ही गंदगी
जिससे तीनों मंडलों के रोड साईड स्टेशनों रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों एवं परिसर गंदगी से अटे पड़े हं,ै अभी मानसून प्रारंभ हो गया है, पूरी रेलवे कॉलेनी के ड्रेनेज क्लीयर नहीं होने के कारण रेलवे कॉलोनी में पानी भरने की समस्या हो गई है. लेट्रिन चोक पड़ी हंै, लोगों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो कि स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा है.
● लापरवाह निकला मेडिकल, इंजीनियरिंग, कामर्शियल विभाग
मेडीकल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग एवं कॉमर्शियल विभाग कोई भी विभाग जेपीओ में निर्धारित जिम्मेदारियों को क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. रेलकर्मचारियों में काफी असंतोष व्याप्त होता जा रहा है.
● डबलूसीआरईयू ने जीएम को लिखा पत्र ने
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक महोदय को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि तीनों मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देशित करें कि सेनेटरी एवं हाईजेनिक साफ सफाई रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन तथा रेलवे परिसर में जेपीओ के अनुसार लागू करवाये जिससे रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रहवासी तथा रेलकर्मचारी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406