राजस्थान
रावत ब्रादर्स व होटल आगमन के संयुक्त तत्वाधान में गंगापुर शहर के शिक्षकों का हुआ सम्मान
paliwalwani.comगंगापुर । (सीताराम गर्ग...9352762830) बिरला चेतक सीमेंट के स्थानीय डीलर रावत ब्रादर्स व होटल आगमन के संयुक्त तत्वाधान में गंगापुर शहर के शिक्षकों का सम्मान कर डॉक्टर राधाकृष्णन जी को याद किया। समारोह के मुख्य अतिथि हरिप्रसाद बोहरा पूर्व सभापति, विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार गुप्ता सीए, डॉ विजय मिश्रा, अवधेश जैमिनी, डॉ अनुज शर्मा जिला अध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिप्रसाद बोहरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि अगर हम इतिहास को देखें तो पाएंगे कि सभ्यता का निर्माण उन महान ऋषियों और शिक्षकों के हाथों से हुआ है, उनके प्राप्त ज्ञान से मानव लोक कल्याणकारी कार्य करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनुज शर्मा ने कहा की शिक्षा सही प्रकार से दी जाए तो समाज से अनेक बुराइयों को मिटाया जा सकता है। कार्यक्रम में उमेश शर्मा, एसबी केलम, अजय सिन्हा, प्रवीण त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा, घनश्याम शर्मा, राजेश शर्मा, राधा गोविंद, हनुमान मुक्त, धर्मेंद्र मित्तल, चेतन अग्रवाल, जय सिंह लोधा आदि का सम्मान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अवनीश चीनी वाले व गोविंद रेडीमेड एवं सोनू रावत मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मदन गोपाल रावत ने किया। अंत में होटल आगमन के मालिक विजेंद्र सिंगल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी को माला पहनाकर इस प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406