राजस्थान
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, इकाई सवाई माधोपुर व सेवांजली फाउंडेशन ने किया S1 व VER1 का निःशुल्क वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalसवाई माधोपुर । (सीताराम गर्ग...) इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, इकाई सवाई माधोपुर व सेवांजली फाउंडेशन गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में आज 20 अगस्त 2020 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई S1 व VER1 का उपजिला कलेक्टर साहब श्री अनिल सिंह चौधरी व समस्त कार्यालय स्टाफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु शर्मा, समस्त स्टाफ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नवरत्न कोली एवं समस्त स्टाफ को निःशुल्क वितरण किया गया। इस दवाई को 10 दिन लगातार लेने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और कोरोना या कोई अन्य बीमारी होने का खतरा बिल्कुल न के बराबर हो जाता है। यह जानकारी सवाई माधोपुर जिला सचिव डॉ बी.एन. गुप्ता ने पालीवाल वाणी को दी। इस मौके पर सेवांजली फाउंडेशन के चैयरमेन श्री कमलेश कुमा, डॉ के.के.वैष्णव, डॉ सीताराम गर्ग, डॉ अब्दुल सलाम, डॉ माहिर अहमद, डॉ महेश वर्मा, डॉ मुकेश व्यास, डॉ संजीव विस्वास सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406