अन्य ख़बरे

घरेलु गेस कनेक्शन ग्राहकों को लिए बेहद अच्छी खबर : फ्री एलपीजी कनेक्शन के नियम में हुआ बदलाव, तुरंत जानिए

Paliwalwani
घरेलु गेस कनेक्शन ग्राहकों को लिए बेहद अच्छी खबर : फ्री एलपीजी कनेक्शन के नियम में हुआ बदलाव, तुरंत जानिए
घरेलु गेस कनेक्शन ग्राहकों को लिए बेहद अच्छी खबर : फ्री एलपीजी कनेक्शन के नियम में हुआ बदलाव, तुरंत जानिए

एलपीजी कनेक्शन वालो के लिए एक बेहद अच्छी खबर आ रही है| फ़िलहाल देश में एलपीजी कनेक्शन उज्वला योजना के तहत फ्री में मुहैया करवाया जा रहा है| फ्री एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी का प्रावधान है और अभी सब्सिडी लोगो को मिल रही है| सरकार इस सब्सिडी में बड़ा बदलाव करने की सोच रही है| अगर आपके पास भी फ्री एलपीजी कनेक्शन वाला सिलिंडर है तो यह खबर आपके लिए है|

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है की, सरकार के पास जो मौजूदा सब्सिडी स्ट्रक्चर है उसमे बदलाव हो सकता है| पेट्रोलियम मंत्रालय ने नए दो स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है| ऐसा बताया जा रहा है की नए स्ट्रक्चर को जल्द ही देश में लागू किया जा सकता है| इस साल पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था की उज्वला योजना के अंतर्गत नए 1 करोड़ कनेक्शन जोड़े जायेंगे|

फ़िलहाल 14.2 किलो का घरेलु गेस कनेक्शन ग्राहकों को लेने के लिए 3200 रुपये भरने होते है| जबकि उज्वला योजना के तहत इसमें से 1600 रुपये सरकार देती है और बाकी के 1600 रुपये तेल कंपनिया रिफिल करवाने पर EMI के स्वरूप में वसूलती है| नए स्ट्रक्चर के मुताबिक अब यह 1600 रुपये एकमुक्त देने होंगे और बाकी के सरकार देगी|

उज्वला योजना में कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

  1. उज्वला योजना का लाभ कोई भी BPL महिला ले सकती है| इसके बारेमे ज्यादा जानकारी आपको pmujjwalayojana.com पर मिल जायेगी|
  2. रेगिस्त्रेशन करने के लिए उपभोक्ता को एक फॉर्म भरना होता है और उसे अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को देना होता है| इस फॉर्म में महिला का पूरा नाम पता और बेंक एकाउंट डालना होता है| इसके साथ साथ परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर भी देने होते है|
  3. फॉर्म देने के बाद ओइल मार्केटिंग कंपनी योग्य लाभार्थी को एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाती है| इसमें उपभोक्ता को अपने शेष रकम जमा करने के लिए चुनाव मिलते है| इसमें लाभार्थी एक साथ पैसे जमा करा सकता है या फिर EMI के रूप में पैसे जमा कर सकता है|
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News