अन्य ख़बरे

हैरान करने वाले परिणाम दिखे : दस सीटों पर कोई 7 तो कोई 10 वोटों से हारा

Paliwalwani
हैरान करने वाले परिणाम दिखे : दस सीटों पर कोई 7 तो कोई 10 वोटों से हारा
हैरान करने वाले परिणाम दिखे : दस सीटों पर कोई 7 तो कोई 10 वोटों से हारा
  • पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग एक दर्जन ऐसी सीटें हैं जहां पर वोटों की गिनती किसी रोमांचक क्रिकेट मैच की तरह रही। कोई 7 वोटों से हारा तो कोई 10 वोटों से। मेघालय की राजबाला विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मात्र 10 वोटों से जीते। वहीं सोहरा विधानसभा क्षेत्र में पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार की जीत का अंतर मात्र 15 वोट का रहा।

इसी तरह दांदेंग्रे सीट पर टीएमसी प्रत्याशी को मात्र 18 वोटों से जीत मिली। माइलीएम सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस का उम्मीदवार मात्र 38 वोटों से विजयी रहा। आमलारेम सीट पर जीत का अंतर 57 वोट रहा। मेघालय के अलावा नगालैंड में भी कई चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले। यहां पश्चिमी अंगामी सीट पर हार-जीत का अंतर मात्र 7 वोट था। वहीं विधानसभा क्षेत्र फेक में 49 वोट से नागा पीपुल्स फ्रंट का उम्मीदवार विजयी घोषित किया गया।

नगालैंड में एक उम्मीदवार मात्र 7 वोटों से बाजी मार ले गया। इसी तरह नगालैंड में ही सोहरा विधानसभा क्षेत्र में हार-जीत का अंतर मात्र 15 वोट का रहा। इसी तरह ऐसी कई सीटें थी जहां पर हार-जीत का अंतर मात्र 10 से 100 वोटों के बीच रहा, जिससे राजनीतिक दलों का समीकरण भी बिगड़ गया। हालांकि कम वोटों से हार-जीत पर विवाद भी होते रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News