अन्य ख़बरे

पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य 15 जून से सुनायेंगे श्रीमद् भागवत

paliwalwani
पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य 15 जून से सुनायेंगे श्रीमद् भागवत
पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य 15 जून से सुनायेंगे श्रीमद् भागवत

बहरामपुर. गुरुग्राम सेक्टर 59 में बहरामपुर स्थित खोली धाम शिव मंदिर परिसर में कल दिनांक 15 से 21 जून 2024 तक परम पूज्य गुरुदेव श्री रमन गिरि जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा हैं.

मथुरा के प्रख्यात कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य अपनी मधुर वाणी में प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक भक्तों को कथा श्रवण करायेंगे. कल दिनांक 15 जून 2024 को प्रात : कलश यात्रा के दौरान विभिन्न मार्ग में स्वागत द्ववार लगाकर धर्मप्रेमी जनता पृष्पवर्षा करेगी. रात्रि को भक्तों के द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा.

दिनांक 22 जून 2024 को प्रात : 8 बजे पूर्ण आहुति होगी. तदोपरांत दूर दराज से आए हुए संत भगवान और ब्राह्मण सेवा होगी और सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. 

विदित हो कि महंत श्री सोमदत्त गिरि जी महाराज एक महीने की 21 धूनी की तपस्या कर रहे हैं. यहां दूर-दराज से आये हुए संत भगवान का दर्शन लाभ होगा. बिनु हरि कृपा मिलहिं नहिं संता...जब प्रभु की विशेष कृपा होती हैं. तभी संत दर्शन और सत्संग का सौभाग्य जीवन में प्राप्त होता हैं. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भक्त गण आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News