अन्य ख़बरे

Hindi Current Affairs MCQs: 19 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Pushplata
Hindi Current Affairs MCQs: 19 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Hindi Current Affairs MCQs: 19 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs – 19 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 19 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

प्रश्न: प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – PMJDY) के नाम से जाना जाने वाला वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Financial Inclusion) के खातों की कुल संख्या 09 अगस्त, 2023 को 50 करोड़ से अधिक हो गई। इन खातों में से कितने प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं?

(A) 36 प्रतिशत (36 Percent)

(B) 46 प्रतिशत (46 Percent)

(C) 56 प्रतिशत (56 Percent)

(D) 66 प्रतिशत (66 Percent)

उत्तर (Ans): (C) 56 प्रतिशत (56 Percent)

नोट (Note): प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खातों की कुल संख्या 09 अगस्त 2023 को 50 करोड़ से अधिक हो गई। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खातों में से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुई थी, जिसने लगभग 9 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

प्रश्न: हाल ही में ‘एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज’ 2022-23 (Entrepreneurship Challenge’ 2022-23) जीतने वाली हाउस ऑफ मैकनोक (House of Macnok) की संस्थापक निन्ना लेगो (Ninna Lego) किस राज्य से संबंधित हैं?

(A) मणिपुर (Manipur)

(B) त्रिपुरा (Tripura)

(C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

(D) सिक्किम (Sikkim)

उत्तर (Ans): (C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

प्रश्न: लेह शहर में हाइड्रोजन ईंधन बस संचालन और लद्दाख को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी सार्वजनिक उपक्रम हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन और सौर संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है?

(A) ओएनजीसी (ONGC)

(B) इंडियन ऑयल (Indina Oil)

(C) एनटीपीसी (NTPC)

(D) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum)

उत्तर (Ans): (C) एनटीपीसी (NTPC)

प्रश्न: अजरबैजान में चल रही आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2023 (ISSF World Championships 2023) की एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला जोड़ी निम्नलिखित में से कौन है?

(A) मेहुली घोष और परिनाज धालीवाल (Mehuli Ghosh and Parinaz Dhaliwal)

(B) ईशा सिंह और शिवा नरवाल (Esha Singh and Shiva Narwal)

(C) दर्शा राठौड़ और गनीमत सेखों (Disha Rathod and Ganemat Sekhon)

(D) परिनाज धालीवाल और ईशा सिंह (Parinaz Dhaliwal and Isha Singh)

उत्तर (Ans): (B) ईशा सिंह और शिवा नरवाल (Esha Singh and Shiva Narwal)

प्रश्न: जार्डन के अम्मान (Amman) में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 (Under-20 World Wrestling Championship 2023) में 76 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) प्रियांशी प्रजापत (Priyanshi Prajapat)

(B) अंतिम पंघाल (Antim Panghal)

(C) हर्षिता मोर (Harshita Mor)

(D) प्रिया मलिक (Priya Malik)

उत्तर (Ans): (D) प्रिया मलिक (Priya Malik)

प्रश्न: हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee – SGPC) ने गुरुद्वारा साहिब में किस खिलौना विशेष के चढ़ाने की परंपरा पर रोक लगा दी है?

(A) मोटर साइकिल (Motorcycle)

(B) बार्बी डॉल (Barbie Doll)

(C) हवाई जहाज (Airplane)

(D) तोप एवं बंदूक (Cannon and Gun)

उत्तर (Ans): (C) हवाई जहाज (Airplane)

प्रश्न: भारत में निजी क्षेत्र के किस बैंक ने हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) लॉन्च करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) के साथ साझेदारी की है?

(A) एक्सिस बैंक (Axis Bank)

(B) सिटीबैंक (Citibank)

(C) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

(D) एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)

उत्तर (Ans): (A) एक्सिस बैंक (Axis Bank)

प्रश्न: हाल ही में निम्नलिखित किस क्षेत्र से जुड़े प्रख्यात व्यक्तित्व प्रोफेसर श्री देवेन दत्ता (Shri Deven Dutta) का निधन हो गया?

(A) शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्य (Education and Social Work)

(B) वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

(C) आर्थिक आयोजना (Economic Planning)

(D) कला एवं मनोरंजन (Arts & Entertainment)

उत्तर (Ans): (A) शिक्षा एवं सामाजिक कार्य (Education and Social Work)

प्रश्न: केंद्र सरकार ने ‘लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) के तहत कितने महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की योजना का लक्ष्य निर्धारित किया है?

(A) एक करोड़ (01 Crore)

(B) डेढ़ करोड़ (1.5 Crore)

(C) दो करोड़ (02 Crore)

(D) ढाई करोड़ (2.5 Crore)

उत्तर (Ans): (C) दो करोड़ (02 Crore)

प्रश्न: फोटोग्राफी को एक वैज्ञानिक उपलब्धि और उत्कृष्ट कला का रूप मानते हुए प्रत्येक वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 19 अगस्त

(B) 20 अगस्त

(C) 21 अगस्त

(D) 22 अगस्त

उत्तर (Ans): (A) 19 अगस्त

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News