नाथद्वारा
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगवान दास पालीवाल का आकस्मिक निधन
Paliwalwaniनाथद्वारा :
श्री सांवरिया रामायण मंडल इंदौर के सचिव श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल समाज नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगवान दास जी पालीवाल (पानेरी) पिता श्री देवीलाल जी पालीवाल का कल दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 गुरुवार को प्रात : 8 : 00 बजे निज निवास गोविन्द नगर, एफ-रोड़, तेलियों का तालाब, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से नाथद्वारा मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री पुरुषोत्तम पालीवाल, मोहन कृष्ण पालीवाल के पूज्य पिताजी थे. आप का सुसराल सिलोरा है.