नाथद्वारा
एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर श्री मुकेश पालीवाल चयन
Devakishan paliwal-Narendra Paliwalनाथद्वारा । निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आई.ए.एस. श्री सौरभ स्वामी ने राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ने श्री मुकेश पालीवाल, प्रधानाचार्य एवं पीईईओ सेमा को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर शिक्षा जगत एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर छा गई। पालीवाल समाज, शिक्षा जगत के विद्यार्थीयों एवं पालीवाल वाणी समूह ने श्री मुकेश पालीवाल (राही) को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devakishan paliwal-Narendra Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406