नाथद्वारा

ब्रज दर्शन संग्रालय नाथद्वारा में हुआ पत्रकार सम्मेलन-निंबाहेडा के पत्रकारों का किया सम्मान

Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍
ब्रज दर्शन संग्रालय नाथद्वारा में हुआ पत्रकार सम्मेलन-निंबाहेडा के पत्रकारों का किया सम्मान
ब्रज दर्शन संग्रालय नाथद्वारा में हुआ पत्रकार सम्मेलन-निंबाहेडा के पत्रकारों का किया सम्मान

नाथद्वारा। (नरेन्द्र पालीवाल की कलम से) निंबाहेडा के जाने माने लगभग 50 से भी ज्यादा विभिन्न समाचार पत्रो के प्रसिद्व पत्रकारों ने श्रीनाथजी के द्वार पहुंच कर राजभोग के दर्शन लाभ लिए, उसके बाद मिराज ग्रूप द्वारा 351 फीट शिव मूर्ती का अवलोकन करने पहुंचे। सभी पत्रकारो ने भाव विभोर होकर शिव मूर्ति का अवलोकन किया। वहा पर हो रहे विकास कार्यो को अपनी नजरों से देखा व मिराज सीएमडी श्री मदन पालीवाल द्वारा नगर में हो रहे विकास कार्यो की सराहना की। सभी पत्रकारों ने कहा कि श्री मदन पालीवाल के द्वारा 351 फीट शिव मूर्ति से पूरे विश्व में नाथद्वारा का नाम होगा व देश विदेश से पर्यटक आएगे।

वहा से ब्रज दर्शन संग्रालय का अवलोकन किया वहा पर दर्शन के सीएमडी श्री तुलसीदास सनाढ्य ने स्वागत किया। श्रीजी के सकडी प्रसाद का रसावदान किया। एक सम्मेलन हुआ जिसमे नाथद्वारा के पत्रकारों ने निंबाहेडा के पत्रकारों से परिचय करते हुए उसे सुखद पहल बताते हुए पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सभी पत्रकारों को एक स्वर में बुलंद आवाज उठाने पर जोर दिया, ओर शासन स्तर पर पत्रकारों को मिलने वाले लाभ से वंचित पत्रकारों को लाभ दिलाने की पहल करने का प्रयास सामुहिक रूप से करने की बात कहीं। कार्यक्रम के अतिथि गरराज सोनी (पत्रिका पत्रकार-नाथद्वारा), तुलसीदास सनाढ्य (संपादक राजस्थानी शेर समाचार पत्र), गणेश कुमावत (कुमावत जन शारांश), श्रीनाथजी मंदिर पीआरओ गिरिश व्यास, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, के.के सनाढ्य (संपादक राजस्थानी शान के) भुपेश दुर्गावत प्रेस फ़ोटोग्राफर भास्कर, श्रीनाथजी मंदिर फ़ोटोग्राफर कैलाश पालीवाल, प्रेस फ़ोटोग्राफर हरिश तिवारी, प्रेस फ़ोटोग्राफर गिरराज चारण (रुपम डिजिटल स्टूडियो नाथद्वारा) ने निंबाहेडा से पधारे पत्रकार बंधुओं को श्रीनाथजी की छवि, उपरना, प्रसाद देकर स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया। ब्रज दर्शन संग्रालय को देखकर अभिभूत हुए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News