नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री किशनलाल पालीवाल का निधन
Paliwalwaniनाथद्वारा. पालीवाल समाज 44 श्रेणी पीपरड़ा के समाजसेवी श्री किशनलाल पिता स्वर्गीय डालचंद जी पालीवाल का आज दिनांक 25 सितंबर 2022, रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 सितंबर 2022, सोमवार को सुबह 11:00 बजे निज निवास पीपरड़ा से पीपरड़ा मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री पवन पालीवाल, प्रकाश पालीवाल और आशुतोष पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं श्री शिवदत्त पालीवाल के बड़े पिताजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री नरेंद्र बागोरा(पीपरड़ा) इंदौर ने दी.