नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के श्री लीलाधर जोशी का निधन
Paliwalwaniनाथुवास. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथूवास के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लीलाधर पिता पुरुषोत्तम जी जोशी का आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 जुलाई 2021 मंगलवार को दोपहर 1. 00 बजे निज निवास नाथूवास्, नाथद्वारा जिला राजसमंद से नाथूवास मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री यश जोशी, नीरज जोशी, तरुण जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री लोकेश तुलसीराम जी पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.