नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के श्री घनश्याम जोशी का निधन
Anil Bagora
दडवल. पालीवाल समाज 44 श्रेणी दडवल के समाजसेवी श्री घनश्याम पिता श्री मोहनशंकर जी जोशी का कल दिनांक 5 अप्रैल 2022 मंगलवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 बुधवार को सुबह 9 बजे निज निवास दडवल से ग्राम दडवल मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री यशवंत जोशी, प्रेमचंद्र जोशी के भाई एवं सुदीप जोशी और सुनील जोशी के पिताजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री कैलाशचंद्र पालीवाल, चितौड़गढ़ और प्रमोद जोशी, इंदौर ने दी.