नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गणेशलाल जी पुरोहित का निधन
Paliwalwani
नाथद्वारा । पालीवाल समाज 44 श्रेणी धायला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेशलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 8 जुलाई 2022 शुक्रवार को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे निज निवास ग्राम धायला (नाथद्वारा) से धायला मुक्तिधाम जाएगी। आप श्री हरीश कुमार पुरोहित (पप्पू जी) के पिताजी थे। उपरोक्त जानकरी पालीवाल वाणी को श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने दी।