नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी परम आदरणीय श्री गोपाल जोशी का निधन
paliwalwani.comनाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री गोपाल जी जोशी स्वर्गीय माणकलाल जी-श्रीमती चांदी बाई जोशी मूल निवासी नाथुवास (नाथद्वारा) का कल दिनांक 10 जुलाई 2021 शनिवार को दुखद निधन हो गया है. जिनका अंतिम दाह संस्कार कल सायं नाथूवास जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप श्रीमती हेमलता जी जोशी के पतिदेव एवं श्री जितेंद्र जोशी के पूजनीय पिताजी एवं श्रीमती स्वीटी जोशी के ससूर जी थे.
आप सर्वश्री छगनलाल जोशी, द्वारकाप्रसाद जोशी (डीपी), गिरीश जोशी (एक्शन साहब) के भ्राता थे. पालीवाल दिशा के संपादक श्री महेश जोशी के परम अच्छे मित्र थे. श्री जोशी ने सरकारी सेवा काल में बहुत मेहनत, योग्यता, ईमानदारी एवं समर्पित भाव से राजकीय सेवा का कार्य किया था. आप मानवीय गुणों के अथाह भंडार थे. वह अति सरल, सज्जन, व्यवहारशील, सेवाभावी, मिलनसार, मृदुभाषी एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे. श्रीमान् गोपाल जी जोशी के निधन से पालीवाल ब्राह्मण समाज ने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया हैं. उनकी क्षतिपूर्ति असंभव है.
हम प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान एवं रोते बिलखते परिवारजनों को यह असीम वेदना एवं संताप सहन करने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत् शत् नमन एवं सादर श्रद्धांजलि. ओम् शांतिः शांतिः शांति :
पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी-मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️