नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश जोशी का निधन
Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi
नाथद्वारा । 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश पिता नारायणलाल जी जोशी-भंडारी जी (ग्राम. जोशीयों की मादड़ी) का आज दिनांक 26 फरवरी 2021 शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 26 फरवरी 2021 शुक्रवार को निज निवास से नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पहुंची जहां कुछ देर पहले दाह संस्कार संपन्न हुआ। समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री मनमोहन पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी थे। श्री दिनेश जी जोशी के दुखद निधन से पालीवाल समाज को अपूरणीय क्षति हुई एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री नानालाल जोशी, एडवोकेट श्री नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, नागदा ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406