नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री बिहारी लाल पालीवाल का निधन
तारा देवी पालीवाल
नाथद्वारा : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवक श्री बिहारी लाल पिता धन्ना लाल जी पालीवाल (ग्राम. जोशियों की मादडी) वर्तमान निज निवासी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को निज निवास कृष्णा नगर, तेलियो का तालाब, पारले चॉकलेट फ़ैक्टरी) नाथद्वारा से मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
शोकाकुल परिवार : दीपेश पालीवाल
मोबाईल संवाद-9950767517