नाथद्वारा
श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा का स्नेह सम्मेलन एवं शपथ विधि समारोह 5 जनवरी को
देवकिशन पालीवाल, न�नाथद्वारा (राज.)। श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष श्री भरत कुमार पालीवाल (एडवोकेट), उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल, संगठन मंत्री श्री हेमन्त पालीवाल, शिक्षा एवं साहित्य मंत्री श्री कमल मानव (पत्रकार) ने पालीवाल वाणी को बताया कि 5 जनवरी 2017 को दोपहर 2 बजे से आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी की अनुकंपा से धार्मिक ओर ऐतिहासिक श्रीजी की नगरी नाथद्वारा में स्नेह सम्मेलन, स्नेह भोज एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में पालीवाल समाज की प्रगति एवं सामाजिक स्तर पर क्षैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक उन्नति एवं चिकित्सा की सेवाएं उपलब्धि पर प्रकाश डाला जाएगा। आयोजन में आप सभी के साथ कई वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह समाज के प्रति सद्भाव ओर सहयोग रखने वाले महानुभावों को आमंत्रित किया गया। समारोह में आप सभी की प्रार्थनीय उपस्थिति एवं परस्पर स्नेह, प्रेम भाव को कायम रखकर कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई । निवेदक श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष श्री भरत कुमार पालीवाल (एडवोकेट) एवं समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य गण, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान ने आयोजन की सूचना सभी समाजबंधुओ को प्रेषित की गई है अगर समय अभाव के कारण आप तक सूचना नहीं मिल पाई होतो इसी समाचार को निमंत्रण समझकर आप सब सादर आमंत्रित है। पालीवाल समाजबंधुओं से विशेष अनुरोध है कि प्रायोजित शपथ ग्रहण ,स्नेह सम्मलेन और स्नेहभोज में आपकी उपस्थिति सादर वांछित है। आप कार्यक्रम में गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
कार्यक्रम स्थल:- उज्ज्वल वाटिका नाथद्वारा राजस्थान
तिथि:- 5 जनवरी 2017
समय:- दोपहर 2 बजे से आरंभ
आयोजक:- श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा (राज.)
संपर्क सूत्र:- अध्यक्ष श्री भरत पालीवाल 09414877168, महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल 09001062038, मंत्री श्री ओमप्रकाश जोशी 09982220212, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल 09252117783
पालीवाल वाणी ब्यूरों-देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी
पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से हार्दिक बधाई के साथ भविष्य की अनंत शुभकामनाओं सहित...
हमारे साथ बाटें अपने विचारः
अपनी टिप्पणी करें, आपकी टिप्पणीयां हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, आप हिन्दी या अंग्रेजी में अपनी टिप्पणी दे सकते हैं, साथ ही आप इस वेबसाईट पर और क्या क्या देखना चाहेंगे, अपने सुझाव हमें दें, धन्यवाद
सम्पर्क करें :
sunil paliwal
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
Whatsapp no. 09039752406