मुम्बई

पति के अपराधों से त्रस्त पत्नी ने मायके वालो के साथ मिल की पति की हत्या

Paliwalwani
पति के अपराधों से त्रस्त पत्नी ने मायके वालो के साथ मिल की पति की हत्या
पति के अपराधों से त्रस्त पत्नी ने मायके वालो के साथ मिल की पति की हत्या

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे हत्याकांड को सुलझाया है। जिसमें कुर्ला इलाके में रहने वाले 28 साल के एक व्यक्ति को लेकर उसकी बहन ने विनोबा भावे पुलिस स्टेशन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस दो महीने से ज्यादा जांच पड़ताल में यह पता लगाया कि जिस लापता व्यक्ति को पुलिस तलाशने की कोशिश कर रही थी।

उस व्यक्ति की हत्या उसी की पत्नी ने 6 लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। यही नही हत्या करने के बाद पति की लाश को घर के बगल के कमरे में दफना भी दिया गया था। इस मामले में जिन सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें से पत्नी उसके एक बहन और दो सगे भाई शामिल हैं जबकि बाकी के तीन पड़ोसी है।

लापता होने की खबर दीपक की बड़ी बहन संगीता सांगले ने विनोबा भावे नगर पुलिस थाने में 21 जून 2021 को एफआईआर दर्ज कराई थी। जब लापता दीपक की तलाश शुरु थी। उसी समय पुलिस को यह पता चला कि लापता दीपक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इलाके में उसकी काफी दहशत है। इतना ही नहीं दीपक के आपराधिक कारनामों के चलते उसके कई दुश्मन भी बन गए थे।दीपक की बहन संगीता ने भी अपने भाई के लापता होने के पीछे परिवारवालों पर ही शंका जाहिर की थी।जिसके बाद शक की बिनाह पर जब दीपक सांगले के साले आदित्य गौतम (19 साल) से इस दीपक के गुम होने को लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया।

जिसके बाद गौतम ने यह कबूल किया और बताया कि की उसने और उसकी दो बहन सरस्वती (21 साल) और मनीषा (25 साल) और उसके बड़े भाई आंनद गौतम (22 साल) साथ ही पड़ोस में रहनेवाले दोस्त जो मृतक दीपक के अपराधों से त्रस्त थे।जिसमें विशाल कराडे (25 साल) ,किशोर साहु (27 साल) और रितिक विश्वकर्मा (22 साल) मिलकर अपने जीजा की पहले घर में ही रखे किसी हथियार से हत्या की। उसके बाद उसकी लाश को घर के बगल में गाड़ दिया।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News