मुम्बई
गरबा खेलते हुए मनीष को हार्ट अर्टक की खबर से पिता को आया हार्ट अटैक, दोनों की मौत
Paliwalwaniमुंबई : मुंबई के विरार में गरबा करते हुए 35 वर्षीय मनीष को हार्ट अटैक आ गया, उनको तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डाक्टरों द्वारा उसे बचाने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन उसे बचा नहीं सके.
अस्पताल पहुंचने पर जब मनीष के पिता को बेटे की मौत खबर लगी, तो उन्हें भी वहीं हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी तत्काल मौत हो गई. आज मनुष्य मानव नही अपितु मशीन बन चुका है. मैं सभी से सवाल कर रहा हूं कि क्या इस नौजवान की उम्र इस दर्दनाक हार्ट अटैक की थी.