महाराष्ट्र

मदरसा में नाबालिग को पाठ याद नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, VIDEO Viral, FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार

Paliwalwani
मदरसा में नाबालिग को पाठ याद नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, VIDEO Viral, FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार
मदरसा में नाबालिग को पाठ याद नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, VIDEO Viral, FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी मदरसे में नाबालिग छात्र को टीचर द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसे टीचर ने जो पाठ याद करने दिया था, उसे वह ठीक से सुना नहीं सका। मामला नवंबर 2022 का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर ने छात्र को 70 सेकेंड में 70 डंडे मारे। उधर, मदरसे के ट्रस्टी ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीचर घटना के बाद से लापता है।

छात्र के पाठ न याद करने से नाराज था टीचर

दरअसल, 24 नवंबर 2022 की सुबह 14 साल का एक छात्र हर रोज की तरह भिवंडी इलाके के दीनी मदरसे में पहुंचा था। यहां गुजरात के रहने वाले 32 साल के फहाद भगत नूरी बच्चों को तालीम देते थे। टीचर ने एक दिन पहले छात्र को एक पाठ याद करने को दिया था। जब नाबालिग मदरसा पहुंचा तो टीचर ने उससे पाठ सुनाने को कहा, लेकिन छात्र पाठ सही से नहीं सुना सका। इससे गुस्साए टीचर ने स्टूडेंट की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी।

मदरसे के ट्रस्टी ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टीचर डंडे से छात्र को बुरी तरह पीट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीचर ने छात्र को 70 सेकेंड में 70 डंडे मारे। वीडियो सामने आने के बाद दीनी मदरसे के ट्रस्टी ने 28 फरवरी 2023 को निजामपुरा पुलिस स्टेशन में टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार

निजामपुरा पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एफआईआर के अनुसार मदरसा दारुल उलूम हसनैन करीमन से जुड़ा हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News