महाराष्ट्र

एकनाथ शिंदे के 'हिंदुत्व' पर उठे सवाल, शिवसेना ने भाजपा पर फूटा बगावत का ठीकरा...!

Paliwalwani
एकनाथ शिंदे के 'हिंदुत्व' पर उठे सवाल, शिवसेना ने भाजपा पर फूटा बगावत का ठीकरा...!
एकनाथ शिंदे के 'हिंदुत्व' पर उठे सवाल, शिवसेना ने भाजपा पर फूटा बगावत का ठीकरा...!

महाराष्ट्र : बागी विधायक एकनाथ शिंदे के खिलाफ अब शिवसेना ने भी जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। अब पार्टी ने शिंदे के हिंदुत्व पर ही सवाल उठाए हैं। पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को शिंदे पर 'पीठ में छुरा घोंपने' के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने बगावत का ठीकरा भी राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है।

एनडीटीवी से बातचीत में चतुर्वेदी ने कहा, 'कौन सा हिंदुत्व आपको अपनी ऐसे पार्टी की पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है, जो परिवार की तरह है?' खास बात है कि शिंदे दावा कर रहे हैं कि शिवसेना पार्टी अपनी हिंदुत्व विचारधारा से भटक गई है। वहीं, चतुर्वेदी का कहना है की बागी विधायक जो कर रहे हैं, उसकी वजह विचारधारा नहीं है।

उन्होंने कहा उन्हें दूसरा सबसे अहम मंत्रालय शहरी विकास दिया गया, जो आमतौर पर मुख्यमंत्री अपने पास ही रखते हैं। उनके बेटे सांसद हैं।' शिवसेना नेत्री ने यह भी दावा किया कि पार्टी शिंदे के साथ मौजूद कुछ विधायकों के साथ संपर्क में है और साथ ही वे भी पार्टी के संपर्क में बने हुए हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत की तरफ से कांग्रेस औऱ राकंपा से गठबंधन तोड़ने के दावे को भी प्रियंका ने चुनौती बताया। उन्होंने कहा, 'वह बयान चुनौती की तरह रखा गया था कि गुवाहाटी से बात करने के बजाए उन्हें मुंबई आना चाहिए और हमारा सामना करना चाहिए.

भाजपा को घेरा :  उन्होंने उन बातों से भी इनकार किया, जहां कहा जा रहा था कि शायद उद्धव ठाकरे की कुछ गलतियों के चलते बगावत हुई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'अगर कोई मुद्दे हैं तो हम बैठकर बात कर सकते थे। उनके पत्र अब भाजपा तैयार कर रही है। एकनाथ शिंदे ने पहले ही कह दिया है कि महाशक्ति पार्टी उनका समर्थन कर रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News