महाराष्ट्र

नन्हा योद्वा ऋषि पुरोहित न्यूरोब्लास्टोमा घातक कैंसर जैसी बीमारी से संघर्ष कर रहा है, आज जरूरत है, आपकी मदद की...आओ मिलकर सहयोग करें

paliwalwani
नन्हा योद्वा ऋषि पुरोहित न्यूरोब्लास्टोमा घातक कैंसर जैसी बीमारी से संघर्ष कर रहा है, आज जरूरत है, आपकी मदद की...आओ मिलकर सहयोग करें
नन्हा योद्वा ऋषि पुरोहित न्यूरोब्लास्टोमा घातक कैंसर जैसी बीमारी से संघर्ष कर रहा है, आज जरूरत है, आपकी मदद की...आओ मिलकर सहयोग करें

पुणे.

सुख दुःख में समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. जो काम एक व्यक्ति अकेला नहीं कर सकता, वो काम पूरा समाज मिलकर कर सकता है. एक छोटे से ग्राम. बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान निवासी वर्तमान निवासी पुणे में रहने वाले पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के सदस्य श्री राजेश पिता ब्रह्मलीन श्री जगदीश जी पुरोहित एवं श्रीमती चंद्रिका पुरोहित के पुत्र तुषार पुरोहित-पुत्र वधू वैशाली पुरोहित का एक छोटा सा मासूम बच्चा ऋषि पुरोहित उम्र लगभग 4 वर्ष न्यूरोब्लास्टोमा नामक घातक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. फिलहाल अभी तक के इलाज में कीमोथेरेपी हो चुकी है और आगे अब सर्जरी, बोन मेरो ट्रांसप्लांट, रेडियोथैरेपी और इम्यूनोथैरेपी होना शेष है. जिसका वर्तमान में इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल, मुंबई में चल रहा है.

अभी तक की कठिन लड़ाई में ऋषि पुरोहित ने कैंसर को नियंत्रित कर लिया है. अभी तक की लड़ाई में ऋषि पुरोहित ने कैंसर को नियंत्रित कर लिया है. अब चूंकि यह बीमारी वापस आने की संभावना 100% होती है. ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि बिना इम्यूनोथैरेपी के रिशी कैंसर से जीत नही पाएगा. इम्यूनोथैरेपी में लगने वाली Qarziba नाम की दवा के कुल 16 इंजेक्शन का एक डोज है. प्रति एक इंजेक्शन की कीमत 10,38,607/- रुपए है. तमाम प्रयासों से कम्पनी (E USA PHARMA यूएस बेस्ड कंपनी) हमें उक्त दवा के 10 इंजेक्शन फ्री में देने को तैयार है. 

इस प्रकार हमें 6 इंजेक्शन खरीदना है, जिसकी कुल कीमत अन्य खर्च समेत 65,00,000/- रुपए हो रही है. डॉक्टर का कहना है कि चूंकि इलाज में बच्चे को बहुत तकलीफ होती है और अगर बच्चे को इम्यूनोथैरेपी नही करवा पाते है, तो फिर आगे इलाज करने का कोई फायदा नही है. क्योंकि बिना इम्यूनोथैरेपी के बीमारी वापस आयेगी. 

अतः उस नन्ही से जान को बचाने के लिए हम सब को मिलकर सहयोग करना होगा. परिवार के पास जो भी था सब वे खर्च कर चुके है. आपका छोटा सा सहयोग भी बहुत काम आएगा. इसलिए आपसे जो बन पड़े, 200rs./ 500rs./ 1000rs./ 2000rs./  5000rs./ 10000rs./ 100000rs. (रुपए) का सहयोग जरूर कीजिए और नन्हे से बच्चे की जान बचाने में अपना योगदान दीजिए. वही अपने रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित कीजिए. सभी मेडिकल दस्तावेज की PDF और निजी जानकारी की PDF मैसेज के साथ भेजी गई हैं. आप सीधे 9823724082 नंबर पर गुगल पे या फोन पे भी कर सकते है या https://www.impactguru.com/fundraiser/help-s-o-tushar लिंक पर भी पेमेंट कर सकते है. 

एक कदम मदद की ओर...आओ एक नया जीवन संवारे...।

ऋषि पुरोहित अभी तक हुए इलाज (जिसमें किमो थेरेपी, सर्जरी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट शामिल हैं) में हमारा सारी जमा पूंजी खत्म हो चुकी हैं. और हमने कुछ परिचितों से कर्ज भी ले रखा हैं. हमारे छोटे से बच्चे रिशी पुरोहित ने अभी तक जो हिम्मत दिखाई है, वो काबिले तारीफ हैं. इसके लिए हम आपसे करबद्ध प्रार्थना करते है कि आपसे जो सहयोग राशि बने वो आप नीचे लिखे खाते में जमा करने की कृपा करें. आपको छोटे बच्चे की दुआ आपके परिवार को लगेगी.

ऋषि पुरोहित ने न्यूरोब्लास्टोमा नामक गंभीर और जानलेवा कैंसर की बीमारी से जूझने वाले चार वर्ष के नन्हें योद्धा कठिन गंभीर बीमारी को हराकर संघर्ष कर रहा हैं.आप वर्तमान में पुना, महाराष्ट्र निवासी श्री राजेश जगदीश जी पुरोहित (ग्राम. बागोल) के पोते मास्टर ऋषि  पिता तुषार पुरोहित

हाल  मुक़ाम : पुणे, महाराष्ट्र) श्री तुषार पुरोहित संपर्क संवाद नंबर $91 9823724082.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News