मध्य प्रदेश

सड़क किनारे बैठे एक परिवार के पांच लोगों को वाहन ने रौंदा, पांचों की दर्दनाक मौत

Paliwalwani
सड़क किनारे बैठे एक परिवार के पांच लोगों को वाहन ने रौंदा, पांचों की दर्दनाक मौत
सड़क किनारे बैठे एक परिवार के पांच लोगों को वाहन ने रौंदा, पांचों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मांगलिक कार्य में शामिल होकर मुरैना वापस जाने के लिए सड़क किनारे बैठे एक परिवार के पांच लोगों को एक वाहन ने रौंद दिया. पांचों की जान गई है. इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जाम लगा रहे, लोगों को मनाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के उत्तमपुरा गांव का एक परिवार ग्वालियर के सिरौली गांव में फलदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था. बुधवार की रात को कार्यक्रम था और गुरुवार को अपने घर को वापस लौटने के लिए सिरौली से निकले थे. वे जब बड़ागांव पहुंचे तो वाहन का इंतजार करने लगे. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने सभी को रौंद दिया. बताया गया है कि इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है. 

इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, ग्वालियर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुरैना के एक ही परिवार के पांच लोगों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परमात्मा परिवारजनों को इस अपार दु:ख से उबरने हेतु सम्बल प्रदान करे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News