मध्य प्रदेश
PM Modi ने निकाली Dhirendra Shastri की पर्ची, मंच से बोले- शादी में जरूर आऊंगा, जानें क्या कहा.?
Pushplata
Dhirendra Shashtri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर के बीच मंच पर खूबसूरत जुगलबंदी देखने को मिली… दरअसल बागेश्वरधाम पहुंचे पीएम मोदी से बागेश्वर बाबा ने कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन में आने का निवेदन किया… उन्होंने कहा कि- हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आइएगा… उन्होंने बताया कि, आज पहली बार पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की पर्ची निकाली…धीरेंद्र शास्त्री के इस निवेदन पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया… उन्होंने मंच से ही धीरेंद्र शास्त्री से ये वादा किया कि- मैं हॉस्पिटल के उद्घाटन और आपकी शादी दोनों में जरूर आऊंगा..