मध्य प्रदेश
नागदा ब्राह्मण समाज के पटेल कंवरलाल नागदा का बीमारी के चलते निधन
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiरेवली-देवली । नागदा ब्राह्मण समाज रेवली-देवली, ग्राम रेवली देवली के पटेल श्री कंवरलाल ब्रह्मलीन माधवलाल नागदा का बीमारी के चलते 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर अंतिम सांस ली। मृदुभाषी प्रवृति के धनी ग्राम रेवली देवली की वसूली पटेल के नाम से प्रसिद्व थे। आप अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। आप भूतपूर्व सरपंच किशनलाल नागदा के भतीजे एवं संजय नागदा, अशोक नागदा के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री राजेश नागदा-इंदौर, मोहन नागदा ने पालीवाल वाणी को दी।
शोकाकुल : किशनलाल नागदा, घीसालाल नागदा, राधेश्याम नागदा, बाबूलाल नागदा-पटेल परिवार रेवली देवली जिला नीमच, मध्यप्रदेश
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406