मध्य प्रदेश
विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय के आग्रह पर सिविल हॉस्पिटल हेतु इफ्का लेबोरेटरी द्वारा ₹20 लाख देने की घोषणा
जगदीश राठौर की रिपोर्टजावरा : कोरोना नियंत्रण के लिए जावरा सिविल हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सा उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए दानदाता व समाजसेवी निरन्तर सहयोग कर रहे है. विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय के आग्रह पर इप्का लेबोरेट्री ने 20 लाख रु की राशि स्वीकृत की है. उल्लेखनीय है कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय विगत कई वर्षों से निरन्तर प्रयासरत है. कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए सीमित संसाधनों के बीच कोविड़ वार्ड प्रारंभ किया गया. जिसके लिए आक्सीजन ,बायपेप, दवाइयों सहित विभिन्न उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विधायक डॉ पांडेय ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे व ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ दीपक पालड़िया के साथ संयुक्त रूप से कार्ययोजना बना कर कार्य प्रारंभ किया. ऐसे में आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना पर कार्य शुरू किया गया. ताकि मरीजो को तुरंत आक्सीजन सुविधा मिल सके।इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए जनसहयोग की शुरुआत की गई, जिसमे जावरा व आसपास के क्षेत्र के दानदाताओ और समाजसेवीयो ने सहयोग राशि देने की शुरुआत की जो क्रम निरन्तर जारी है. लगभग 4 दिनों में रोगी कल्याण समिति को 54 लाख 66 हजार 644 रु का आर्थिक सहयोग मिल गया है. जो पूरे जावरा विधानसभा क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण है. विधायक डॉ पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी श्री धोटे के आग्रह पर इप्का लेबोरेट्री ने भी 20 लाख रु की सहयोग राशि स्वीकृत की है. स्वीकृति पत्र के माध्यम से यह सूचना दी गई है. इस स्वीकृति पर विधायक डॉ पांडेय ने इप्का लेबोरेट्री के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि विपदा के समय जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए इफ्का लेबोरेटरी ने जो चिंता कर सहयोग दिया वह निश्चित ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है.
● डॉ पांडेय ने आक्सीजन प्लांट स्थापना कार्य का निरीक्षण किया
सिविल हॉस्पिटल जावरा में स्थापित होने वाले आक्सीजन प्लांट के कार्य का विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने निरीक्षण किया. नगर पालिका परिषद जावरा के उप यंत्री महेश सोनी ने डॉ पांडेय को प्लांट के लिए बन रहे प्लेटफार्म निर्माण कार्य की जानकारी से अवगत कराया. यह कार्य आगामी 4 से 5 दिन में पूर्ण हो जाएगा. उसके बाद कंपनी प्लांट का कार्य शुरू कर सकेगी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️