मध्य प्रदेश
ऑक्सीजन न मिलने से न्यायाधीश कमलनाथ जय सिंह पुरे का निधन, विकट होती जा रही स्थिति
Paliwalwaniरीवा । जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ कमलनाथ जय सिंह पुरे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। जिसके बाद समूचे रीवा जिले में शोक की लहर है। उनके निधन पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑक्सीजन पास न होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं। जिसके बाद भी कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में संक्रमण से आए दिन मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके तहत गुरुवार को जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक न्यायाधीश की मौत हुई है। उनके निधन के बाद समूचे जिले में शोक की लहर व्याप्त है। न्यायाधीश के निधन की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्य न्यायाधीश अरुण सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जिनके द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गईं। रीवा जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ रहते हुए कमलनाथ जय सिंह पुरे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। जिसके बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।