मध्य प्रदेश
श्रीराम मंदिर मदन महल में भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
Paliwalwaniजबलपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया श्रीराम मंदिर मदन महल जबलपुर, में 59 वें सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ सैकड़ों भक्त जनों ने पुण्य लाभ अर्जित किया.
प्रभु जी के श्री चरणो में भोग प्रसादी की सेवा उमेश खुराना, उषा जी, विजय शर्मा, ज्योति शर्मा जी एवं समस्त शर्मा परिवार द्वारा की गई. हनुमान चालीसा पाठ नर्मंदा अष्टक का संगीतमय पाठ गुलशन मखीजा, गीता पांडे, श्रीमति प्रेम गुलाटी, जितिन नारगं, नवीन हांडा, प्रवीण गुलाटी, राहुल सहगल, रमेश शर्मा, मनीष पोपली, मनोज शर्मा, मनोज नारंग, उमेश खुराना, विजय सहित, रोशनी नारंग बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु भक्त जनों ने किया.