मध्य प्रदेश
शोक संदेश : नागदा ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री तोरीराम जी नागदा का निधन
रामविलास नागदानीमच : नागदा ब्राह्मण समाज 16 श्रेणी के समाजसेवी श्री तोरीराम जी नागदा का आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 रविवार को 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 दिसंबर 2022 सोमवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. घासुण्डी बामनी जिला नीमच, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री अंबालाल नागदा, बगदीराम नागदा के पूज्यनीय पिताजी एवं ब्रह्मलीन चंद्रशेखर नागदा,राजमाल तथा संतोष नागदा, राहुल नागदा के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रामविलास नागदा, बिसलवाद खुर्द ने पालीवाल वाणी को दी.