मध्य प्रदेश
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री नानालाल पालीवाल का निधन, अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagoraझाबुआ.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी झाबुआ के समाजसेवक श्री नानालाल जी पिता ब्रह्मलीन धनराज जी पालीवाल (ग्राम. मुंडोल) का आज दिनांक 21 मई 2024, मंगलवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 मई 2024 बुधवार को निज निवास गोपाल कॉलोनी, झाबुआ मध्य प्रदेश से प्रात : 9. 00 बजे माधवपुर झाबुआ मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री रमेश पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, राकेश पालीवाल के भाई एवं प्रदीप पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे.
उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री ललित पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित एवं झाबुआ से श्री दिनेश पालीवाल (धर्मेटा) ने पालीवाल वाणी को दी.
श्री नानालाल जी पालीवाल के निधन पर पालीवाल वाणी परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है और प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.