मध्य प्रदेश

भोपाल : 30 साल के युवक ने 57 साल का बता 55 साल की महिला अफसर से की शादी...

Paliwalwani
भोपाल : 30 साल के युवक ने 57 साल का बता 55 साल की महिला अफसर से की शादी...
भोपाल : 30 साल के युवक ने 57 साल का बता 55 साल की महिला अफसर से की शादी...

एमपी की राजधानी भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 30 साल के युवक ने अपनी उम्र 28 साल अधिक बताकर एक तलाकशुदा महिला अफसर से शादी रचा ली। महिला स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अधिकारी है। शादी के समय वह भोपाल में डायरेक्टर थी। अभी दिल्ली तबादला हो गया है। आरोपी ने युवक ने खुद को सांसद का बेटा बताकर महिला के करीब आया। अधिकारी की उम्र 55 साल है। आरोपी ने अपना उम्र 58 साल बताया था। उसका हुलिया देखकर उसे पहचानना मुश्किल है।

महिला अफसर पर दबाव बनाकर उसने शादी कर ली। बाद में पता चला कि उसकी उम्र महज 30 साल ही है। अफसर ने पुलिस में जो शिकायत की है, उसके अनुसार आरोपी ने दो लाख रुपये की ठगी भी की है। इस पूरे मामले में डायरेक्टर ने रातीबड़ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने पूरे मामले में कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली भेजी जाएगी।

3 साल पहले हुई शादी

शिकायती आवेदन में महिला डायरेक्टर ने बताया था कि 3 वर्ष पहले उनकी पहचान धनुप्रेम ठककल से हुई थी, जिसके बाद उनकी बातचीत होने लगी थी। धनुप्रेमल ने बताया था कि वह अहमदाबाद का रहने वाला है और उसके पिता सांसद भी रह चुके हैं और बड़ा कारोबारी है। अहमदाबाद के नामी परिवार से संबंध रखता है।

महिला अधिकारी ने सितंबर 2020 में रातीबड़ क्षेत्र में धनुप्रेमल से शादी कर ली थी। फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग ही दोनों ओर से शामिल हुए थे। इसके बाद डायरेक्टर का ट्रांसफर दिल्ली हो गया था, तब से वे दिल्ली ही रह रही हैं। वहीं, जब बाद में पता चला कि आरोपी ने उन्हें जो बताया था कि उसके पिता पूर्व सांसद हैं वह झूठ निकला। आरोपी का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है।

स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिकारी तलाकशुदा हैं और उनका डेट ऑफ बर्थ 1968 है, जबकि आरोपी ने अपना डेट ऑफ बर्थ 1966 बताया था। इस हिसाब से वह अधिकारी से दो साल बड़ा है। बाद में यह खुलासा हुआ कि आरोपी की उम्र 30 साल है। आरोपी का असली डेट ऑफ बर्थ 1992 है।

रातीबड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। खुद को वह ऑक्सफोर्ड से गोल्ड मेडलिस्ट बताया था जबकि वह 12वीं पास भी नहीं है। महिला का आरोप है कि उसके पिता भी फ्रॉड है। परिवार का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। उसने मुझसे झूठ बोला है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News