मध्य प्रदेश

भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई

श्रवण शुक्ल
भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई
भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई

सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम सिंगरौली के शिव मंदिर प्रांगण पर ब्राम्हण समाज सिंगरौली द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के संयोजक विनोद चौबे ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज का दिन भगवान परशुराम जी के नाम रहा है। आयोजन में रिकार्ड तोड़ भीड़ ने जता दिया कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों में एकता के बीच मजबुती से पनाप रहे है। ब्राह्मण समाज अपने हक के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, किन्तु ब्राह्मण समाज ने लोगों को दिया है लिया कुछ नहीं फिर भी ब्राह्मण समाज के ऊपर कोई आंख उठता के देखेगा तो उसकी खैर नहीं।  

विशाल शोभायात्रा का हुआ आयोजन

भगवान परशुराम जयंती समारोह में विशाल शोभायात्रा का आयोजन कार्यक्रम के संयोजक विनोद चौबे के नेतृत्व में किया गया।शोभायात्रा माजन मोड़ से आरंभ होकर बिलौंजी चौराहा, कॉलेज मोड़, थाना रोड, तुलसीमार्ग, होते हुए विन्ध्यनगर होकर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

इन जगहों पर थी जलपान की व्यवस्था

परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में शिव मंदिर आवासीय परिषद, नगर निगम, बैढन शोभा यात्रा शुरू हुई शोभा यात्रा के स्वागत के लिए दूसरे समाज के लोगों ने हाथ बढ़ाया सर्वप्रथम यात्रा शिव मंदिर, माजन मोड से शोभा यात्रा की शुरुआत शुरुआती दौर में ही अस्पताल कॉलोनी वीरेंद्र पाठक जी के द्वारा आगंतुकों को पानी एवं जलपान कर आया अगले पड़ाव में कॉलेज चौराहे पर सीपी शुक्ला की टीम ने शोभा यात्रा का फूलों की वर्षा की एवम् जल पान कराया, शोभायात्रा कोर्ट परिसर से के पास रुकी जहां अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता संघ के सीता प्रसाद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता मानिक राम पांडे संडे जलपान एवं स्वागत किया एवं रथ यात्रा का स्वागत व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजा राम के द्वारा तुलसी मार्ग में स्वागत किया गया तत्पश्चात हिंदुस्तान हिंदुस्तान के ट्रेडर्स में जलपान की व्यवस्था की गई सुबह यात्रा तुलसी मार्ग से होते हुए विनय नगर रोड तरफ निकली स्वाद संगम रेस्टोरेंट द्वारा आगंतुकों परशुराम जी की यात्रा का स्वाद संगम रेस्टोरेंट द्वारा जलपान आगंतुकों को कर आने के पश् उसके पश्चात सिंघावली होटल में राजेश दुबे एवं आशीष शुक्ला द्वारा गाए गए आगंतुकों को बिस्किट से जलपान कराया गया जिले का सबसे बड़ा होटल प्रतिष्ठान राजकमल होटल के पप्पू एवं प्रदीप बंसल द्वारा शोभायात्रा के अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात श्याम मोबाइल के राजू केसरवानी एवं बबलू सिंह द्वारा रथ यात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया। शोभायात्रा में शामिल सभी विप्र बंधुओं के लिए कालेज मोड़, अम्बेडकर चौराहा, तुलसीमार्ग,होटल राजकमल,स्वाद संगम रेस्टोरेंट, विन्ध्यनगर चौराहा आदि स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम के अतिथि

भगवान परशुराम जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती रीति पाठक, अध्यक्षता एस के दुबे जिलाध्यक्ष ब्राम्हण समाज सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि गिरीश द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण रहे।

समाज के उत्थान के लिए एकता रहा प्रमुख संदेश

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गिरीश द्विवेदी ने कहा कि हम सब एक होकर समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की अपनी क्षमता अनुसार मदद करे,वही पर मुख्य अतिथि श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि हमारा विप्र समाज संगठित होकर समाज की दिशा और दशा सुधारने हेतु अग्रसर है, समाज मे युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहते हुए नशामुक्ति का अभियान चलाया जाना चाहिए जिससे समाज में विप्रों का स्थान उच्च स्तरीय बना रहे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह हुआ

कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों का मुख्य अतिथि रीति पाठक द्वारा शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज के सभी वर्गों के जो उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती पुष्पा मिश्रा उपाध्याय शिव उपाध्याय अशोक पांडे सिद्धार्थ तिवारी अभय द्विवेदी नरेश द्विवेदी अमित तिवारी आशीष शुक्ला का सम्मान किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रीती पाठक सांसद एवं श्री गिरीश द्विवेदी जी का सम्मान किया गया।

महाप्रसाद-भंडारे का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों ने भंडारे में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया।

हजारों विप्रबन्धु शामिल

उक्त कार्यक्रम में शंकराचार्य पांडेय, गोविंद प्रसाद पांडेय,गिरीश त्रिवेदी, आर के मिश्रा,राजेश्वरी पांडे ,वशिष्ट प्रसाद पांडेय, राम बहादुर दुबे, कृपा शंकर शुक्ला, रमा शंकर शुक्ला, डॉ. डी.के .मिश्रा,मानिक राम पांडे,टीएन चौबे के सी शर्मा सूर्य प्रताप तिवारी अवध बिहारी चौबे प्रकाश नारायण शर्मा राजेंद्र पांडे डॉक्टर डी डी मिश्रा नरेंद्र मिश्रा शीतल प्रसाद चौबे घनश्याम, लाली दुबे गडरा मोहन चौबे डी एन शुक्ला दुर्गा पांडे देवेंद्र पाठक दरोगा रामदयाल पांडे राजेंद्र पांडे कमलेश पांडे प्रवीण तिवारी देवेश पांडे राकेश धर दुबे, विवेक कुमार त्रिपाठी,राम लखन पांडे, अवधेश शुक्ला, कांति पांडे, वीरेंद्र पांडे मनीष तिवारी राजेश दुबे मुकेश पांडे विष्णु पांडे अरुण प्रकाश पांडे SP दुबे राघवेंद्र द्विवेदी अखंड दुबेसहित हजारों विप्रबन्धु उपस्थित रहे।

श्रवण शुक्ल की कलम से

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News