जोधपुर
श्री नरेन पालीवाल बेस्ट पोजर अवार्ड से सम्मानित
Sanjay paliwal...✍️जोधपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज कोरनावटी नेवरी गांव ओर वर्तमान में जालौर रहने वाले श्री नरेन पालीवाल ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमें पालीवाल समाज के उभरते युवा समाजसेवी श्री नरेन पालीवाल ने बेस्ट पोजर का अवार्ड हासिल किया गया।
श्री पालीवाल इसके पहले भी 2018 में में बॉडी बेल्डिंग चैंपियनशिप मैच में मिस्ट जालोद रह चुके है। जालौर के निवासी श्री नरेन पालीवाल ने कुछ अलग करने की मन में इच्छा थी, इसीलिए उन्होंने बॉडी बेल्डिंग में अपनी किश्मत आजमाई। जिसमें उनको सफलता हाथ लगी ओर दिन भर इनके जहन में एक ही बात उभरती है कि पालीवाल समाज में कुछ नया करना है। बॉडी बेल्डिंग का नाम सुना ओर प्रयास करने लगे। पालीवाल समाज का नाम गौरवान्ति किया। आप आर्मस्ट्रांग जिम जालोर है। श्री नरेन पालीवाल समाज को बहुत कुछ नई उपलब्धी देने वाले है। इनकी सफलता पर पालीवाल समाज कोरनावटी एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह ने हार्दिक शुभकामनाए दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*