जोधपुर
पालीवाल समाज के श्री दिनेश पालीवाल जिला महासचिव मनोनित
Sanjay Paliwal-Anil Paliwalजोधपुर । राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वैभव चाष्टा की सहमति से राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी ने पालीवाल समाज जिला जोधपुर के श्री दिनेश पिता भंवरलाल जी पालीवाल (गांव. मोङी जोशियान तहसील लुणी जिला जोधपुर) को राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति में जोधपुर जिला का जिला महासचिव गौ रक्षा समिति के जोधपुर मंडल प्रभारी अभिषेक सेन द्वारा मनोनित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह दायित्व श्री दिनेश पालीवाल के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए दिया गया। इस उपलब्धि पर पालीवाल ब्राह्मण समाज के अनेक पदाधिकारियो, विभिन्न संगठनों सहित राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। संगटन का मुल उदेश्य है कि भारत वर्ष में सनातन धर्म, वैदिक शिक्षा और राष्ट्रवाद के प्रचार-प्रसार के लिए बनाया गया है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वैभव चाष्टा जी धर्म की रक्षा कर रहे है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sanjay Paliwal-Anil Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406