जोधपुर
क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ बीकानेर पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 28 से
sanjay paliwalबीकानेर (राज.)। पालीवाल ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बीकानेर पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बीकानेर में 28 से 31 दिस.2017 तक होगा। प्रतियोगिता में प्रवेश एवं नियम इस अनुसार होगे।
1 : प्रतियोगिता मे सोलह टीमों को प्रवेश दिया जायेगा।
2 : प्रत्येक मैच 15 ओवर के होगे।
3 : अम्पायर का निर्णय अंतिम एवं कमेठी निर्णय सर्वमान्य होगा।
4 : सभी टीमों के रहने व भोजन की व्यवस्था बीकानेर पालीवाल समाज द्वारा की जाएगी।
5 : बीकानेर सभाग के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा ( जिन्होंने सन् 2016-2017 मे आठवीं, दसवीं ओर बाहरवीं कक्षा मे 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो या राजकीय सेवा में चयनित होने वालों को सम्मानित किया जाएगा)
6 : क्रिकेट प्रतियोगिता प्रवेश शुल्क : 3100 रूपये
7 : संपर्क करें : संबंधित दिए समाजसेवीयों से नियमों एवं प्रवेश, सम्मान समरोह के संबंध में श्री श्रीकांत पालीवाल 09351728214,श्री अनिल पालीवाल 0921447590, श्री मुकेश पालीवाल( अध्यक्ष राज.पा.ब्रा.स.युवा प्रकोष्ठ) 09571388024
आयोजक : समस्त पालीवाल नवयुवक मडंल बीकानेर
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...