नौकरी
Govt jobs 2022 : 10वीं पास लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस डिपार्टमेंट में 3500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी!
Pushplataअगर आपका भी सपना है,खुद को पुलिस की वर्दी में देखने का तो ऐसे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस डिपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी निकली है तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने इन पदों पर भर्ती निकली है।
- Gr.II पुलिस कांस्टेबल
- Gr.II जेल वार्डर
- फायरमैन
पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
जिन योग्य उम्मीदवारों को पर अप्लाई करना है। वे TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर यहाँ अप्लाई कर सकते है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। इससे पहले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इतना ही नहीं इस लिंक tnusrb.tn.gov.in पर भी जाकर आवेदन किया जा सकता है।
आपको बता दें कि प्रक्रिया के तहत कुल 3552 पदों पर भर्ती निकली गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए tnusrb.tn.gov.in इस लिंक का उपयोग कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है जब इन आवेदनों कि शुरुआत 07 जुलाई से हो गई थी। TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए कुल 3552 पदों पर वैकेन्सी निकाली गई है। इस पद के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना जरुरी है वही तमिल भाषा का भी ज्ञान होना आवश्यक है।