जयपुर
मुंबई की अभिनेत्री के साथ जयपुर में दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया, दर्ज हुई शिकायत पुलिस जाँच में जुटी
PushplataRajasthan Crime News: मुंबई की एक अभिनेत्री के साथ जयपुर में दुष्कर्म होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित एक्ट्रेस एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए जयपुर आई थी। उन दौरान वह अपने साथ गौरव सिंह के साथ दिल्ली रोड स्थित एक होटल में रुकी थी। होटल में गौरव ने नशीली कॉफी पिलाई जिसके बाद एक्ट्रेस को होश नहीं रहा। होश आने के बाद गौरव ने एक्ट्रेस को अपने मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो दिखाई और कहा कि रात को उसके साथ सम्बन्ध बनाये थे। शूटिंग के सिलसिले में उन दिनों एक्ट्रैस चुप रही। जयपुर में शूटिंग खत्म करके जब वह मुम्बई लौटी तो एक्ट्रेस मुम्बई में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमा जयपुर रैफर
पीड़ित एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की। चूंकि घटना स्थल जयपुर में था। ऐसे में मुंबई पुलिस ने इस एफआईआर को जयपुर रेफर किया। आमेर थाना प्रभारी अंतिम शर्मा ने बताया कि जीरो नंबर की एफआईआर आई है जिसे दर्ज किया गया है। अब पीड़िता को बुलाकर बयान दर्ज किए जाएंगे और फिर मौका मुआयना करके आगे की जांच की जाएगी।
पहले दोनों दोस्त थे, बाद में हो गई अनबन
मुंबई के अंधेरी की रहने वाली 24 वर्षीय पीड़ित एक्ट्रेस पिछले 14 साल से फिल्मों में काम कर रही है। 5 साल पहले शूटिंग के सिलसिले में गौरव सिंह से मुलाकात हुई थी। एक ही प्रोफेशन होने के कारण दोनों अक्सर मिला करते थे। बाद में दोनों में अनबन हो गई और एक साथ काम करना बंद कर दिया। पिछले साल वह शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हुई तो एयरपोर्ट पर गौरव सिंह भी मिला। तब वेब सीरीज के डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म के मुख्य किरदार में है, चूंकि शूटिंग का एग्रीमेंट पूर्व में साइन हो चुका था। ऐसे में मजबूरी में शूटिंग टीम के साथ जयपुर आई थी। इसी दौरान गौरव सिंह ने धोखे से नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ रेप किया।
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
रेप करके अश्लील वीडियो बनाने के बाद जब पीड़िता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो गौरव सिंह ने शादी का वादा किया। पीड़िता के मुताबिक शादी का झांसा देकर और अश्लील वीडियो वायरल नहीं करने की बात कहकर आरोपी ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जनवरी 2024 में भी उसने मारपीट करके रेप किया था। बाद में गौरव सिंह ने पीड़िता से दूरी बना ली। इस पर एक्ट्रेस को लगा कि गौरव सिंह उसे धोखा देकर लगातार रेप कर रहा है। इस पर उसने मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।