निवेश

इस सरकारी योजना में पैसा लगा कर आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते है

Paliwalwani
इस सरकारी योजना में पैसा लगा कर आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते है
इस सरकारी योजना में पैसा लगा कर आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते है

अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए चिंतित है तो सरकारी ये स्कीम आपकी चिंता हल कर सकती है. इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के भविष्य को ले कर अपने प्लान बना सकते है. पंजाब नेशनल बेंक आपको इसबारे में ख़ास सुविधा डे रही है. आपको हम बताये की सर्कार की इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए पंजाब नेशनल बेंक में आसानी से 15 लाख रुओअये तक बचत कर सकते है. इस योजनाका नाम है सुकन्या समृद्ध योजना. इस योजना के तहत आपको पंजाब नेशनल बेंक में खता खुलवाकर अपनी बेटी को लखपति बना सकते है. आगे हम बताएँगे की आप केसे इस खाते की सहायता से केसे 15 लाख बनेगे. ये योजना बेटी पढाओ बेटी बचाओ के तकी मुहीम के हिस्से के तौर पर शुरू की गई है.

 

इस योजना के तहत एक माता पिता एक बेटी के लिए एक खाता या 2 बेटीओ के लिए 2 खाते खुलवा सकते है. इस बारे में पंजाब नेशनल बेंक ने ट्विट में लिखा है के हम आपकी परी के सपनो को नयी उड़ान देने में आपकी मदद करेंगे. पी एन बी बेंक के द्वारा एक फोटो भी जारी किया गया है,जिसमे लिखा है के कभी टीचर कभी कहेती है सुपर गर्ल बनेगी. हम तो है तैयार और आप?सुकन्या समृद्धि योजना.

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

इतना करना होता है डिपोजिट

इस योजना के तहत आपको 250 से 250000 तक डिपोजिट कर सकते है जो आपकी बेटी की पढाई से ले के शादी जेसे खर्चो में रहत मिल सकती है. इस योजना में सालाना व्याजदर 7.6 फीसदी है, और केंद्र सर्कार की और से हर तिन महिनेमे ब्याज का ब्यौरा किया जाता है, इसमें बहोत सारी सेविंग स्कीम शामिल है. इसके आलावा इसमें बहोत बड़ा टेक्स्ट छुट का भी फायदा मिलता है.

ये बेंक खाता खुलने की डेट से 21 साल बाद या या बेटी के 18 साल होने पर शादी के वक्त सुकन्या सुमृधि खाता मेच्योर होता है. इस खाते के लिए डाक्यूमेंट्स में फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बेंक में बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है. इसके आलावा बेटी के माँ बाप का पहचान पत्र और एड्रेस का प्रमाण जमा करना होता है.

अगर आप इस स्कीम के तहेतहर महीने 3 हजार रुपये जमा करते है तो सालाना 36000 रुपये लगाने पर 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कम्पौन्डिंग के हिसाब से ९११५७४ रुपये मिलेगे. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर आपको १५२२२२१ रुपये मिलेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News