निवेश

Stock To Buy : 3700 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मौका हाथ से जाने न दे

Pushplata
Stock To Buy : 3700 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मौका हाथ से जाने न दे
Stock To Buy : 3700 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मौका हाथ से जाने न दे

उम्मीद से कम प्रॉफिट और मार्जिन नंबर दर्ज करने के बावजूद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल TCS के शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस शेयर में तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹3,730 रखा है और स्टॉक पर 'BUY' बनाए रखी है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 3,266 रुपये पर हैं। यानी दांव लगाने से 14.21% का मुनाफा हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ''₹3,000 नए प्रवेश के लिए एक अच्छा स्तर है।"

क्या कहते हैं एनालिस्ट?

एनालिस्ट का कहना है कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी, स्लो इकोनॉमी और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार को काफी प्रभावित किया है और आईटी खर्च पर चिंता जताई है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टीसीएस के साइज, ऑर्डर बुक और लंबी अवधि के लिए ऑर्डर और पोर्टफोलियो के जोखिम को देखते हुए यह कमजोर मैक्रो एनवायरनमेंट के बीच  अनुमानित इंडस्ट्री वृद्धि  के लिए अच्छी स्थित में है

TCS का वित्तीय परिणाम

पहली तिमाही में TCS का शुद्ध लाभ 5 फीसदी बढ़ गया है। टीसीएस का मुनाफा एक साल पहले की जून तिमाही 9,008 करोड़ रुपये की तुलना में 9,478 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल-जून 2022 के दौरान कंपनी का राजस्व 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 45,411 करोड़ रुपये था। जून 2022 तिमाही के दौरान टीसीएस का कुल खर्च 19.95 प्रतिशत बढ़कर 40,572 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 33,823 करोड़ रुपये था। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, इसकी कर्मचारी लागत भी 25,649 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.23 प्रतिशत बढ़कर 30,327 करोड़ रुपये हो गई। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News