इंदौर

अनोखी घटना : इंदौर में 50लाख से ज्यादा के बाल चोरी !!

Paliwalwani
अनोखी घटना : इंदौर में 50लाख से ज्यादा के बाल चोरी !!
अनोखी घटना : इंदौर में 50लाख से ज्यादा के बाल चोरी !!

इंदौर में बाल चोरी होने को एक अनोखा मामला सामने आया है। इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन से दस क्विंटल से ज्यादा बाल चोरी हो गए हैं। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा है। हालांकि मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है। इस मामले में महाराष्ट्र के फेरी वाले FIR दर्ज कराने के लिए RPF का चक्कर काट रहे हैं।फेरी वाले एक किलो बाल 5 हजार रुपए तक में बेचते हैं। बाल इकट‌्ठा करने के लिए वे गली-गली घूमते हैं। शर्त यह होती है कि बाल कटे हुए नहीं केवल कंघी से गिरे हुए हों और वह भी महिलाओं के होने चाहिए। बाल की लंबाई कम से कम 8 इंच होना चाहिए। इस बाल से विग बनाए जाते हैं।

'महाराष्ट्र के 150 लाेग इंदौर समेत आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर बाल इकट्‌ठा करते हैं। 10 ग्राम बाल 20 रुपए तक में खरीदते हैं। 6 जुलाई 2021 को इंदौर रेलवे स्टेशन से कोलकाता-हावड़ा के लिए 22 बोरे बाल बुक कराए थे, जिसका बिल्टी नंबर 63498 था। इसमें तय समय पर सिर्फ 3 बोरे ही हावड़ा पहुंचे, जबकि 19 बोरी चोरी हो गए। इसके बाद फेरीवाले सुनील और उसके दोस्त इंदौर RPF पर FIR कराने पहुंचे, लेकिन GRP ने मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बिल्टी में नकली बालों का जिक्र किया हुआ है और कीमतें भी कम लिखी गई है।

ऐसे समझिए झड़ने वाले बाल का कारोबार

  •  फेरी वाले घर-घर जाकर बाल इकट्‌ठा करते हैं। बाल झड़े होने चाहिए और उनकी लंबाई 8 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। क्वालिटी के हिसाब से 10 ग्राम के 20 रुपए तक देते हैं। एक दिन में एक आदमी 200 से 250 ग्राम ही बाल जुटा पाता है।
  • बाल को एक जगह इकट्‌ठा करते हैं। यहां से उन्हें क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग करते हैं। फिर बोरियों में भरकर ट्रेन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा भेजा जाता है। एक किलो बाल क्वालिटी के हिसाब से 5 हजार रुपए तक में बेचते हैं।
  •  कोलकाता से 90% बाल विग बनाने के लिए चीन भेजे जाते हैं। 10% बाल का विग कोलकाता में ही बनाया जाता है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News