इंदौर
आईआईटी और आईआईएम से उपाधि प्राप्त स्वामी मुकुन्दानन्दजी 7 से 9 दिसंबर तक इंदौर में अमृत वर्षा करेंगे
विनोद गोयल-
दुनियाभर में बेस्ट सेलिंग 30 पुस्तकों के लेखक की नई पुस्तक का लोकार्पण भी गीता भवन में होगा
इंदौर : (विनोद गोयल...) विश्व विख्यात वक्ता, आईआईटी और आईआईएम से उच्च शिक्षा में उपाधियां प्राप्त और दुनिया में सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तकों के लेखक, यू-ट्यूब एवं फेसबुक पर 30 लाख से अधिक फालोअर्स वाले स्वामी मुकुन्दानन्दजी आगामी दिनांक 7 से 9 दिसंबर 2021 तक गीताभवन ट्रस्ट, आईसीएआई एवं राधाकृष्ण सत्संग समिति के तत्वावधान में शहर में 3 दिवसीय सत्संग सत्र में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे. श्रीमद् भगवद् गीता से जीवन उपयोगी गूढ़तम रहस्यों का सरल अर्थ बताने वाली नई पुस्तक भगवद् गीता-द सॉग ऑफ गॉड का विमोचन भी गीता भवन में होगा.
- हिंदी और अंग्रेजी पर उनका समान अधिकार : आयोजन समिति की ओर से गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री राम ऐरन एवं संयोजक रामविलास राठी, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया इन्दौर शाखा के अध्यक्ष सीए आर.के. भंडारी, सचिव सीए अंकुश जैन एवं राधाकृष्ण सत्संग समिति के अध्यक्ष जेपी फडिया एवं सचिव राजेन्द्र माहेश्वरी ने बताया क स्वामी मुकुन्दानन्दजी, जगद् गुरु स्वामी कृपालु महाराज (वृंदावन) के परम शिष्य हैं और उच्च शिक्षित होकर अनेक बेस्ट सेलिंग पुस्तकों के लेखक भी हैं. हिंदी और अंग्रेजी पर उनका समान अधिकार है. वे यहां 7 दिसंबर को सायं 6 से 9 बजे तक गीता भवन सत्संग सभागृह में, 8 और 9 दिसंबर 2021 को साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में सायं 6 से 8 बजे तक आयोजित सत्संग सत्र में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे. कार्यक्रम आमंत्रित प्रबुद्धजनों के लिए निःशुल्क खुला है.