इंदौर
पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता जोशी का निधन : विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता पति ब्रह्मलीन देवीलाल जी जोशी (गांव. देवियों की मेरड़ा) का कल दिनांक 19 जून 2020 को 2/3 माणिक बाग मेन रोड़ इंदौर पर आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम दाह संस्कार पंचकुईया मुक्ति मुक्तिधाम पर किया गया। आप श्री योगेश जोशी की पुजनीय माताजी थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रेमनारायण जोशी एवं श्री चेतन बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता जोशी (पेपाबाई) को पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, वीरभूमि मेवाड़ पत्रिका सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406