इंदौर
सेवा और समर्पण : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे के 2 वर्षीय कार्यकाल
Paliwalwaniइंदौर : एक साधारण परिवार से समाज और राष्ट्रहित में कार्य करके सकारात्मक परिवर्तन लाने के स्वप्न को संजोए जब एक युवा ने छात्र राजनीति में प्रवेश किया तो भाजपा संगठन जिस मूल मंत्र के साथ कार्य करता है कि प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए कार्य, इस ही बोध वाक्य की अवधारणा तब सत्य प्रतीत होती है कि श्री गौरव रणदिवे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीएसीसी के प्रभारी और उसके बाद विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर की महत्वपूर्ण जवाबदारी देते हुए नगर मंत्री का दायित्व सौंपा.
इंदौर महानगर में आपके द्वारा विद्यार्थी परिषद में छात्रों के हित में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सभी आंदोलनों को सफल बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आपके द्वारा छात्रों के हित में अभूतपूर्व कार्य किए गए. जिसे देखते हुए आपको पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में इंदौर महानगर का विभाग संयोजक बनाया गया. उस दौर के विद्यार्थी जो आज विभिन्न उच्च सरकारी पदों पर स्थापित है. आज भी श्री रणदिवे के विद्यार्थी परिषद जीवन की सराहना करते हैं.
विद्यार्थी जीवन के पश्चात संगठन ने आपकी कार्यकुशलता को देखते हुए आपको भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा. जिसमें आपको उज्जैन संभाग का प्रभारी भी बनाया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रहते हुए आपको जिन स्थानों पर भी प्रभारी बनाया गया एवं कार्य दिया गया वहां आपने युवाओं की फौज खड़ी कर दी. आपके कार्य को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा में पुनः आपको प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया और आपको झाबुआ जैसे चुनौतीपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहां भी बखूबी रूप से आपने अपनी क्षमताओं से भारतीय जनता युवा मोर्चा का काम को विस्तृत रूप से खड़ा किया. सरदार पटेल प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" मैं भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
आज जब भारत 21 वी सदी या यूं कहें की युवा सदी में देश परिवर्तन की ओर है तब अपना शहर इंदौर कैसे अछूता रह सकता है. वहीं जब भाजपा में अगली पीढ़ी के स्थापित होने की पटकथा लिखी जा रही थी, तब संगठन ने अपनी पौधशाला में परिपक्व हुए संगठन के अनथक युवा पथिक को भाजपा इंदौर महानगर की कमान सौंपी. भाजपा संगठन के बारे में कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में एक सच्चे कार्यकर्ता के कार्य को सदैव सम्मान मिलता है. यह उसी का प्रमाण है कि दो दशक के त्याग, परिश्रम, संघर्ष और समर्पण को सम्मान मिला और 9 मई 2020 को श्री गौरव रणदिवे को भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया. श्री गौरव रणदिवे अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण कर तृतीय वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. दो वर्ष संगठन के सुदृढ़ीकरण के पूर्ण कर गौरव रणदिवे तृतीय वर्ष चुनावी चुनौती के मध्य पूर्ण सामर्थ्य और दृढ़ इच्छा शक्ति से अपने भाजपा परिवार के साथ कदमताल करते हुए भाजपा संगठन में नए आयामों को गढ़ रहे हैं.
जब श्री गौरव रणदिवे को भाजपा इंदौर महानगर अध्यक्ष बनाया गया तब देश में कोरोना महामारी मुंह उठाए खड़ी थी, देश में पहली बार पूर्ण लॉकडाउन हुआ. डर का ऐसा वातावरण निर्मित हुआ कि आम नागरिकों के साथ मजदूरों ने भी पलायन शुरु कर दिया. जब लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के साथ भोजन, राशन तक के लिए परेशान थे. तब भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने प्रत्येक मंडल स्तर तक पूरे 3 महीने तक हर जरूरतमंद को यथासंभव सहायता पहुंचाने के कार्य का बीड़ा उठाया. जिसका नगर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने जटिल से जटिल परिस्थितियों में पूर्ण मनोयोग और पूर्ण सेवा भाव से निर्वहन किया. चाहे भोजन हो, राशन हो, मास्क हो या सैनिटाइजर, आवागमन की व्यवस्था हो या अस्पताल संबंधी कोई भी सहायता, 24 घंटे भाजपा कार्यकर्ता अपने नगर अध्यक्ष के निर्देश पर हर परिस्थिति में उपलब्ध रहा. संगठन के मर्म को अपने जीवन में पूर्णता आत्मसात करने वाले गौरव रणदिवे पूरे भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं को एक धागे में पिरोते हुए नगर भाजपा को परिवार की तरह संगठित किए हुए है.
जब जब प्रदेश संगठन द्वारा कार्यक्रमों एवं योजनओ को बूथ स्तर तक उतारने के लिए निर्देशित किया गया तब तब श्री गौरव रणदिवे कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण दृढ़ संकल्पित होकर उस कार्य में जुट गए, चाहे नगर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन करना हो या फिर नगर कार्यसमिति का प्रशिक्षण पूर्ण अनुशासन एवं चाक-चौबंद तरीके से करना हो या फिर बूथ सम्मेलन का आयोजन हो जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ या बूथ विस्तार योजना जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश में इंदौर महानगर के कार्यकर्ताओं ने 93 प्रतिशत से अधिक बूथ की इकाइयों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीबद्ध करने का कार्य किया या फिर नवाचार करते हुए बूथ त्रिदेव सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना हो जिसमें नगर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं बी एल ए को पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं भारत माता के चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और संगठन कार्य करने में आने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की या बूथ त्रिदेव प्रशिक्षण के माध्यम से बूथ अध्यक्षों ,महासचिवों एवं बीएलए को प्रशिक्षण देकर बूथ स्तर पर संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित करना हो या फिर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन.
श्री गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में इन 2 वर्षों के कार्यकाल के अंतर्गत इंदौर भाजपा को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजित करने का सुअवसर मिला. जैसे इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी के व्याख्यान कार्यक्रम को आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसमें उन्होंने प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया. इसके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का नगर प्रवास भी अविस्मरणीय रहा. इसी कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की सफल जन आशीर्वाद यात्रा का भी इंदौर साक्षी बना और केंद्रीय मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान जी ने नगर के प्रबुद्धजनों को नई शिक्षा नीति से अवगत कराने के लिए व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्री गौरव रणदिवे के अथक प्रयासों का परिणाम है कि इंदौर महानगर भाजपा नित नई इबारतें गढ़ रहा है. श्री रणदिवे के अध्यक्षीय कार्यकाल के तृतीय वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तो यह बात तय है कि आगामी वर्ष की कार्ययोजना उनके मन मस्तिष्क मे अपना सार्थक रूप ले चुकी होगी. सोशल मीडिया के युग में आज जब युवाओं की संख्या सर्वाधिक है, तब राजनीतिक पार्टियों में भी नवीन समय के साथ परिवर्तन का दौर भी करवट ले रहा है. आज इंदौर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ एक लक्ष्य की ओर अग्रसर है, यह केवल प्रदेश संगठन और नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में अनगिनत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण ही संभव हो पाया है.