इंदौर

श्री हर्ष दवे का एमएनसी कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन

Ayush paliwal...✍️
श्री हर्ष दवे का एमएनसी कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन
श्री हर्ष दवे का एमएनसी कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजुलाल जी दवे (गांव.बामन टुकडा) के सुपूत्र श्री ओमप्रकाश के पुत्र श्री हर्ष दवे का एमएनसी कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ। पालीवाल समाज के लिए गौरवान्वित करने वाली विशेष बात यह रही कि कॉलेज कैंपस के एक्रोप्लिस कॉलेज का एकमात्र छात्र का चयन हुआ। श्री हर्ष दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि कंपनी के चारों राडंड बहुत कठिन थे लेकिन मन में सफल होने का सपना लेकर हर चुनौती को चैंलेस मानकर कंपनी के चारों राउंड का सफलता पूर्वक करने पर कंपनी में चयन होने पर दवे परिवार में जहां खुशी का पैगाम दिखा वही पालीवाल समाज में भी हर्ष की लहर देखी गई। श्री हर्ष दवे के चयन की जानकारी उसके बड़े भाई यश दवे ने पालीवाल वाणी को दी।
श्री हर्ष दवे को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठजनों में सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर पूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास, शंकरलाल जोशी (भैयाजी), भोलीराम दवे, उदयलाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, रमेश व्यास, रामचंद्र बागोरा, पालीवाल शिक्षा समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, बालकृष्ण दवे, भवानीशंकर दवे, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, भंवरलाल पुरोहित, बालकृष्ण बागोरा, प्रेमनारायण जोशी, महेश दवे, चतुर्भूज दवे, तोलाराम पुरोहित, लेहरू बागोरा, वरदीचंद्र भट्, तुलसीराम बागोरा, नारायण दवे, राजेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जोशी, शरद बागोरा, लक्ष्मीनारायण बागोरा, लेहरू दवे, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा जोशी (झमकु जी), उपाध्यक्ष लता पुरोहित सहित भाजपा नेता भावना बागोरा, मीना दवे, दीपा दवे, रीना व्यास, संगीता पालीवाल (पत्रकार), अनिता व्यास, मीनल जोशी, सुनीता व्यास, पुनम पुरोहित, कांता दवे, पुजा जोशी, निर्मला जोशी, किरण बागोरा, गीता जोशी, राधिका दवे, रेखा दवे, हेमलता बागोरा, दमयंती जोशी, लीना पालीवाल, पारी जोशी, प्रभावती जोशी, शारदा जोशी, विध्या बागोरा, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी महिला मंडल इंदौर अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामी बाई जोशी, मंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, सहमंत्री श्रीमती शांता जोशी, कोषमंत्री श्रीमती ममता पुरोहित, उत्सव मंत्री योगिता पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती सुनिता जोशी, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती गोमती जोशी, श्रीमती कमला जोशी, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती विद्या जोशी, श्रीमती ममता पानेरी, श्रीमती अर्चना पानेरी, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती ज्योति पानेरी, श्रीमती ममता मेहता, श्रीमती प्रेमका जोशी, श्रीमती स्मिता मेहता, श्रीमती गीता मेहता, श्रीमती कमला मेहता, विध्या मेहता सहित कई मातृशक्ति सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल सखी, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंड़ल, पालीवाल रामायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, श्री चारभुजा मेवाड़ मंडल, मां सर्वशक्ति सेवा मंड़ल बिजासन, श्री राम जीम, पालीवाल जीम, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल युवा ब्राह्मण मंड़ल सहित कई संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Ayush paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*


 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News