इंदौर

राऊ विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जोरदार स्वागत, हुई आतिशबाजी, हर कालोनी में मनी दिवाली

Anil Bagora
राऊ विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जोरदार स्वागत, हुई आतिशबाजी, हर कालोनी में मनी दिवाली
राऊ विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जोरदार स्वागत, हुई आतिशबाजी, हर कालोनी में मनी दिवाली

आईडीए चेयरमैन रहते हुए शहर में किए कई विकास कार्य

इंदौर :

इंदौर के विकास पुरुष कहे जाने वाले राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का सघन जनसंपर्क जारी है। बुधवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र. 74 में, विष्णुपुरी में घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेक कर की। इस दौरान स्थानीय रहवासी गणों को उन्होंने मतदान करने की अपील भी की। क्षेत्र के विकास के लिए रहवासियों से भाजपा सरकार चुनने की अपील की।

लोगों ने कहा गार्डन पड़ा उजाड़- नहीं हुआ विकास

जनसंपर्क के दौरान कालोनी के लोगों ने कई शिकायतें मौजूदा कांग्रेस विधायक के खिलाफ की। क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए है। क्षेत्र के उद्यान उजाड़ पड़े हुए है, विधायक यहां कभी आकर नहीं देखते, साथ ही सडक़ों और अन्य चीजों के लिए भी हमें परेशान होना पड़ता है। बीआरटीएस पर लगातार जाम की स्थिति रहती है, इसको लेकर भी कोई योजना विधायक ने नहीं बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें दुरस्त करने का भरोसा दिलाया।

जन जन से नाता है विकास करना आता है

भाजपा के राऊ प्रत्याशु मधु वर्मा को यूं ही नहीं विकास पुरुष कहते है। उन्होंने आईडीए के चेयरमैन पद पर रहते हुए उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जो आज शहर की पहचान बन चुके है। उनके ही कार्यकाल में 50 करोड़ की लागत से रिजनल पार्क बनवाया। शहर की पहचान बन चुके आईटी पार्क को बनाने में महती भूमिका अदा की। उन्होंने 8 एकड़ में 80 करोड़ की लागत से आईटी पार्क बनवाया। क्षेत्र में कई नई सडक़े बनवाई, पुरानी सडक़ों को 4 से 6 लेन करवाया, नई खंडवा रोड 6 लेन बन रही है, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा। आईडीए चेयरमैन रहते हुए एमवाय अस्पताल की नई ओपीडी 11 करोड़ में बनावाई। साथ ही राऊ के सरकारी अस्पताल को भी बढ़ा कराया जा रहा है, जो काफी छोटा था। अस्पताल को 5 करोड़ का अनुदान दिलाया, जिससे अब वह 50 बेड का होने जा रहा है। उन्हीं के कार्यकाल में कलेक्टोरेट की नई बिल्डिंग 35 करोड़ की लागत में बनी। 67 लाख की लागत से 8 पूल बनवाए। एमआर 10 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 15 करोड की लागत, बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण 20 करोड़ की लागत में करवाया।

हर कालोनी में मनी दिवाली

राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा ने बुधवार को वार्ड 74 में सघन जनसंपर्क किया। वे जीस भी कालोनी में पहुंचे वहां आतिशबाजी के साथ जमकर पुष्प वर्षा हुई। सुबह उन्होंने विष्णुपुरी से जनसंपर्क शुरु किया, इसके बाद स्नेह विहार, विद्य़ा नगर, इंद्रपुरी, अनंतपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, ब्रम्हपुरी, शिवमपुरी, गिरधर कालोनी, वर्मा कंपाउंड, भोले नगर, हरगोविंद नगर, नानक नगर में पहुंचा। हर कालोनी में घर-घर से निकलकर की भाजपा प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और भाजपा का समर्थन किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया।

गुरूवार को वार्ड क्रमांक 78 में होगा जनसंपर्क

गुरूवार को मधु वर्मा का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 74 में प्रात: 8 बजे से रहेगा। जिसमें मधु वर्मा जगन्नाथपुरी, अम्बिकापुरी, बंसीधाम, पिपल्याराव गांव, राहुल गांधी नगर, सत्यम कालोनी, गीत नगर, सोनिया गांधी नगर, रिंग रोड़ की कालोनियों में रहेगा एवं इसके पश्चात शाम 4 बजे वार्ड क्रमांक 78 में जनसंपर्क पवनपुत्र नगर, महादेव नगर, राजरानी नगर, छपरी, गणगौर नगर, अमर पैलेस, मार्तण्ड नगर, मसाकीन, शिवालय, अनन्दा, ट्रेजर टाउन, ट्रेजर विहार की कालोनियों में पहुंचेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News