इंदौर

राजा मांधवानी पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ श्री रणजीत बाबा एवं मां अन्नपूर्णा की शरण में

Anil Bagora
राजा मांधवानी पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ श्री रणजीत बाबा एवं मां अन्नपूर्णा की शरण में
राजा मांधवानी पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ श्री रणजीत बाबा एवं मां अन्नपूर्णा की शरण में

इंदौर :

विधानसभा क्षेत्र 4 से कांग्रेस का टिकिट फायनल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी का उनके माणिक बाग रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय इंदौर पर दिन भर समर्थकों एवं समाजजनों का जमावड़ा लगा रहा. जहां क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने पुष्पवर्षा एवं फूल-माल और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत सत्कार किया. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी सेकड़ों समर्थकों के साथ बाईक रैली के रूप में विधानसभा क्षेत्र 4 के विश्वप्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चढ्डा के साथ पूजा अर्चना कर बाबा रणजीत हनुमान जी से जीत का आशीर्वाद लिया. 

यहां मंदिर के पुजारी श्री दिपेश व्यास ने राजा मांधवानी एवं सज्जनसिंह वर्मा को जीत की माला एवं विजयश्री का तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया. इसके पश्चात श्री मांघवानी विश्वप्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे, जहां मां की आराधना करते हुए आशीर्वाद लिया.

इस दौरान पूर्व पार्षद श्री प्रीतम माटा, गोपाल दरियानी, गुरजोतसिंह गिल, राजेश चौकसे, नानकराम दवानी, अरविंद जोशी, चंदू अग्रवाल, कमल सदवाने, गिरधर नागर, विकास जोशी, वीरू झांझोट, आशीष लाहोटी, विकास जोशी, प्रकाश महावर कोली, रविकांत मिश्रा, प्रकाश पटेल, रिक्षित माटा, दिलीप कूदल, सुनील मोर्य, अनिल फतेहचंदानी, कमल कस्तूरी, राजकुमार लालवानी, जतिन थोरात, दिपेश होलकर, सुधा मिश्रा, जया तिवारी, अर्चना राठौर, कविता कुशवाह, सुषमा यादव, दीपक छाबड़ा, रूबल छाबड़ा, मोहन चौहान, भुपेन्द्र केतके, अमित चौरसिया, मधुसुदन भलिका, जीतू सिंदेल, लोकेश सोलंकी, सुनील सोलंकी, मुकेश शर्मा, विश्वनाथ सालवी, अभिषेक करोसिया, मनोज जैन, दिलीप जायसवाल, निजामुद्दीन गुड्डू, विशाल हिरानी, संजय पंजाबी, संजय दरियानी, यशपाल गेहलोद, संजय सितलानी, राहूल शर्मा, ठाकुर धर्मेन्द्रसिंह, तपन चतुर्वेदी, विकाश शर्मा आदि मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News