इंदौर
कोरोना योद्वाओं ओर देशप्रेमी की अनुठी मिशाल पेश की पिंकी सुनहरे एवं गायत्री सुनहरे ने : घर में ही चिपका दिए कोरोना के संदेश
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर। भाजपा नेता एवं अग्रवाल समाज के समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए एक से एक योद्वा अपने संघर्ष से हाराने के लिए जद्ोजद् कर रहे है, वही कई ऐसे भी उदाहरण देखने के लिए मिल रहे है, जो कोरोना का डटकर मुकाबला कर उसे पराजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। एक फिर मिल क्षेत्र चर्चा में आया जब पिंकी सुनहरे एवं गायत्री सुनहरे कुलकर्णी का भट्टा निवासी ने समाज में अदभूत अनूठी मिशाल पेशकर जागरूकता फैलाने के लिए दीवार पर कोरोना से संबंधित संदेश ओर योद्वाओं के बारे में बारीकियों को प्रमुखता से घर पर चिपका सबको अचंभित कर दिया। कोई इसे पागलपन कहे या कोई मोदी प्रेमी बोले...उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता...हमें तो कोरोना वायरस बीमारी को हराने की दिवानगी देखने को मिली, ओर इंदौर वासी उस कलाकार को दिल से सलाम करता है।
● सफाईकर्मी से लेकर प्रधानमंत्री तक संदेश : बेटियों को मिल रही है सराहना
समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल समाजसेवा के प्रति जागरूकता रखते हुए हर खबरो ंपर अपनी पैनी नजर रख रहे है। आज एक बार फिर शानदार खबर से कलाकारों को प्रोत्साहित करने में अव्वल रहे। पिंकी सुनहरे एवं गायत्री सुनहरे ने अपने घरों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है लेकिन समाज के बीच भी कई ऐसे कोरोना वीर है जो अपने स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के साथ बचाने के तरीके बता रहे हैं ऐसे ही कोरोना से निपटने के लिए कुलकर्णी का भट्टा में रहने वाली दो बेटी पिंकी सुनहरे एवं गायत्री सुनहरे उन्होंने घर की दीवार को कोरोना से जुड़ी खबरों के साथ-साथ जागरूता के संदेशों के पोस्टर से पाट दिया है। एडवोकेट पिंकी ने घर के बाहरी दीवारों को ही नोटिस बोर्ड की तरह इस्तेमाल करने का फैसला लिया। इस दीवार का कोरोना से जुड़ी यह खबरें चिपकाई गई। स्थानीय अखबार में प्रकाशित हुई थी इसके साथी हाथ से बनाए पोस्टर भी जागरूकता के लिए चिपकाए है। खुशी की बात है कि लोग इन्हें देख कर समझने लगे हैं कि घर से बाहर निकलने वाला स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ सकता है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक श्रभ् रमेश मेंदोला, नगर अधिकारी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, पोस्टमैन, आम नागरिक को दर्शाया गया है। यह पोस्टर देखने वाला अचंभित है। जिसने भी पोस्टर देखा उसने अवश्य ही संकल्प लिया होगा कि जब दो बेटियों ने कोरोना को हाराने के लिए खुब सूरत संदेश बनाकर समाज को जाग्रृत करने का बीड़ा उठाया है तो हम कैसे कोरोना बीमारी को अपने घर में आने दे...का संकल्प लेकर घर में ही रहकर अपने परिचितों को भी घरों में रहने का संदेश दे रहे है। जान है तो जहान है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!